हिन्दुओं को शास्त्र के साथ शस्त्र का प्रशिक्षण भी देंगे-शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद

देश के 4123 विधानसभा क्षेत्रों में आदर्श गौशाला रामाधाम बनाकर करेंगे गौसेवा
 ग्वालियर। ज्योतिषपीठाधीश्वर जगदगुरू शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने पहलगाम में हुये आतंकी हमले की कडे शब्दों में निंदा करते हुये कहा है कि यह हमला दुखद है उन्होने कहा कि इसके लिए जिम्मेदार के खिलाफ तत्काल कार्रवाई होना चाहिये । उन्होंने कहा कि भारत को भी इजराइल की तरह कडी कार्रवाई करना चाहिये। वहीं उन्होंने कहा कि अब गाय की रक्षा के लिए वे स्वयं आगे आकर देश के 4123 विधानसभा क्षेत्रों में आदर्श गौशाला रामाधाम बनाकर गाय की सेवा करेंगे।
उन्होंने कहा कि कश्मीर के लिए तीन शब्द हैं काश्मीरियत, जम्हूरियत तथा इंसानियत। इसमें से कश्मीरियत तो सामने आई, लेकिन जम्हूरियत और इंसानियत कहीं नजर नहीं आई। जबकि कश्मीर में धारा 370 हटने के बाद इन तीनों शब्दों को आगे किया गया था। शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने पहलगाम हमले की निंदा करते हुये बदले की कार्रवाई करने की बात भी कहीं। उन्होंने कहा कि सरकार चाहे तो पाकिस्तान के खिलाफ एक हजार फैसले कर ले, लेकिन अपने देश में भी जिम्मेदारों की पहचान कर कार्रवाई करना चाहिये। उन्होंने इजराइल का उदाहरण देते हुये कहा कि गाजा में फलिस्तिीन ने उसके चार नागरिकों को अगवा कर मार डाला था इसके बाद इसराइल ने गाजा का नामोनिंशा तक मिटा दिया है। उन्होंने कहा कि हिन्दुओं पर इस प्रकार हो रहे हमलों को लेकर वह विचार कर रहे है और प्रयास करेंगे कि हिन्दुओं को शास्त्र के साथ शस्त्र का प्रशिक्षण भी देंगे।
स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने प्रयागराज में आयोजित कुंभ को लेकर उनके विपक्ष जैसे बयानों को लेकर पूछे प्रश्न के जबाब में कहा कि कुंभ में शास्त्र विधि की अवहेलना हो रही थी। इसलिए उन्होंने अपने विचार व्यक्त किये थे। उन्होने कहा कि राष्ट्र में रहने वाले बहुसंख्यक हिन्दु है इसलिए आज देश में सनातनी विचारधारा की आवश्यकता है।

 राबर्ट बाड्रा द्वारा पहलगाम हमले को लेकर की गई टिप्पणी को लेकर उन्होंने कहा कि मीडिया में क्यों राबर्ट बाड्रा को लेकर तूल दिया जा रहा है राबर्ट बाड्रा क्या हैं क्या वह सांसद है , या विधायक है। क्या है जो उनके बयान को तूल दिया जा रहा है।

आतंकवाद का कोई धर्म होता है वाले बयान पर  पूछे प्रश्न के उत्तर में शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने कहा कि हां आतंकवाद का धर्म होता है वह धर्म है मुस्लिम। उन्होंने कहा कि इससे पहले उन्होंने ऐसा कोई बयान नहीं दिया कि आतंकवाद का कोई धर्म नहीं होता है।

posted by Admin
23

Advertisement

sandhyadesh
sandhyadesh
sandhyadesh
sandhyadesh
Get In Touch

Padav, Dafrin Sarai, Gwalior (M.P.)

00000-00000

sandhyadesh@gmail.com

Follow Us

© Sandhyadesh. All Rights Reserved. Developed by Ankit Singhal

!-- Google Analytics snippet added by Site Kit -->