विशेष कार्यक्रम आयोजित होगा
ग्वालियर। भारतीय योग संस्थान अपने 59वें स्थापना दिवस के अवसर पर 27 अप्रैल को विशेष कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। जिसमें योग सत्र, स्वास्थ्य विषयक व्याख्यान तथा योग जीवनशैली पर परिचर्चा शामिल हैं।
उक्त जानकारी आज गुरूवार को पत्रकारों को देते हुये भारतीय योग संस्थान के प्रांतीय प्रधान लक्ष्मण सिंह परिहार,प्रांतीय सलाहकार इंजी एसके गुप्ता एवं कैंसर चिकित्सालय एवं शोध संस्थान के संचालक डा बीआर श्रीवास्तव ने बताया कि कार्यक्रम के प्रथम चरण में 1000 से अधिक योग संस्थान के साधक एमएल बी कॉलेज मैदान पर प्रातः 5ः30 से 7ः30 बजे तक सामूहिक योगाभ्यास करेंगे। उन्होंने बताया कि इस सत्र में संस्थान के अखिल भारतीय प्रधान देसराज स्वयं साधकों के साथ अभ्यास करेंगे। साथ ही साधना सुधार और जिज्ञासा समाधान पर संवाद करेंगे।
उन्होंने बताया कि कार्यक्रम के द्वितीय चरण में 350 विशिष्ट कार्यकर्ता सुबह 9ः00 से 12ः00 बजे तक शीतला सहाय सभागार, कैंसर चिकित्सालय एवं शोध संस्थान में कार्यकर्ता निर्माण शिविर में भाग लेंगे। इस अवसर पर प्रधान देसराज योग के उद्भव, विकास और भारतीय योग संस्थान के बारे में जानकारी देंगे। वहीं वह योग का उदभव एवं विकास पर अपने विचार व्यक्त करेंगे। वहीं उक्त कार्यक्रम में संचालक कैसर हास्पीटल डा बीआर श्रीवास्तव कैंसर में योग की भूमिका विषय पर अपने विचार व्यक्त करेंगे।
योग संस्थान के पदाधिकारी महेश अग्रवाल ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए बताया कि योग संस्थान की स्थापना 10 अप्रैल 1967 में स्थापना हुई थी। संस्थान का उद्देश्य योग के माध्यम से सम्पूर्ण समाज में शारीरिक, मानसिक और आत्मिक विकास को बढ़ावा देना है। यह संस्था आज 4200 से अधिक निःशुल्क योग साधना केंद्रों का संचालन कर रही है और लाखों लोगों को योगमय जीवन की ओर प्रेरित कर रही है। यह संपूर्ण भारत में निःशुल्क योग शिक्षा प्रदान करता है । पत्रकार वार्ता में प्रांतीय कार्यकारिणी सदस्य बीना कुशवाह, प्रांतीय मंत्री बालकिशन अग्रवाल आदि मौजूद थे।