सड़क घेर कर यातायात को बाधित कर रहे हाथ ठेलों को हटाया
ग्वालियर । नगर निगम के मदाखलत अमले द्वारा सुगम यातायात एवं नागरिकों की सुविधा के लिए निरंतर अभियान चलाकर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जा रही है।
मदाखलत अधिकारी शैलेन्द्र सिंह चौहान ने बताया कि उपायुक्त सत्यपाल सिंह चौहान के निर्देशन में शहर में सुगम यातायात हो इसके लिए प्रतिदिन यातायात में बाधक अतिक्रमण को हटाने की कार्यवाही की जा रही है। जिसके तहत आज दक्षिण विधानसभा अंतर्गत लक्ष्मीगंज से नेहरू पेट्रोल पंप मुख्य मार्ग तक सड़क पर फुटपाथ घेरकर सब्जी विक्रेता एवं हाथ ठेले वालों को हटाया जाकर हॉकर्स जोन में भेजा गया एवं अनाउसमेंट कराकर दोबारा मुख्य मार्ग पर हाथ ठेला लगाकर व्यवसाय न करने की सख्त हिदायत दी गई।