गर्मी के साथ आगजनी की घटनायें भी बढ़ी, गुरूवार को भी कई जगह लगी आग
ग्वालियर। बढ़ती गर्मी के साथ अब आगजनी की घटनायें भी बढ़ गई है। गुरूवार को भी शहर के विभिन्न क्षेत्रों में आग लगने की घटनायें हुई। निगम के महाखलते अमले ने सूचना पर मौके पर पहुंचकर आग को बुझाया।
निगम उपायुक्त सतपाल सिंह ने बताया कि बड़ागांव खुरई में खेतों में आग लगने की सूचना पर फायर ब्रिगेड द्वारा आग बुझाई गई। इसके साथ ही 86बी रामानुज नगर तीसरी मंजिल पर बने स्टोर रूम में आग लगी थी। जिसे फायर ब्रिगेड द्वारा समय पर पहुंच कर बुझाया गया। बगल के खाली प्लॉट में पड़े कचरा एवं पेड़ों में आग लगने के कारण स्टोर रूम में आग लगी। फायर ब्रिगेड द्वारा स्टोर रूम में रखा सभी सामान एवं घर सुरक्षित बचाया गया। आग से केवल एक गद्दा एवं एक तस्वीर जाली। बाकी सब सुरक्षित बचाया गया। साथ ही गिरवाई नाके के आगे गोकुलपुरा के पीछे शंभूपुरा में आग लग गई थी। कुछ आग पहाड़ों से घर की साइड आ रही थी। फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए आग को बुझाकर घरों को सुरक्षित किया गया। साथ ही विनय नगर तोमर कोटी के पास प्लॉट में आग लग गइर्द। फायर ब्रिगेड के आनंद नगर सब फायर स्टेशन के कर्मचारियों द्वारा आग को समय पर बुझाकर घरों को बचाया गया। बड़ागाँव ऊधमपुरा पर खेतों में आग लगी है। फायर ब्रिगेड द्वारा आग को बुझाकर जान माल की हानि होने से बचाया गया।
इसके साथ ही किडीज कॉर्नर स्कूल के पीछे गौशाला एवं खेत में आग लग गई। जिस पर फायर वाहन द्वारा आग को बुझाकर नुकसान होने एवं गौशला के पशुओं को सुरक्षित बचाया गया। साथ ही कैंसर पहाड़िया पर कैंसर हॉस्पिटल के पास आग की सूचना पर फायर वाहन रवाना कर आग बुझाई गई। न्यू रजिस्ट्रार ऑफिस के पीछे ओहदपुर पर जंगल में आग लगने की सूचना पर फायर वाहन रवाना कर आग को बुझाने की कार्यवाही की गई। साथ ही बेला की बाबड़ी पर पेट्रोल पंप के पास खेतों में आग लग गई थी, देर शाम तक आग बुझाने का कार्य जारी रहा।