ग्वालियर में होगा अग्रवाल युवक युवती परिचय सम्मेलन, पंजीयन कल से
ग्वालियर। अखिल भारतीय अग्रवाल परिचय के द्वारा तीन दिवसीय युवक युवती परिचय सम्मेलन 20, 21, 22 मई को ग्वालियर में होने जा रहा है। इस परिचय सम्मेलन में सभी अग्रवैश्य बन्धु अपने विवाह योग्य बच्चों का पंजीयन निशुल्क संस्था के कार्यालय सिटी प्लाजा या मोबाइल पर बायोडाटा भेजकर भी करा सकते हैं।
सम्मेलन के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश ऐरन ने बताया कि युवक युवतियों के पंजीयन का शुभारंभ 26 अप्रैल को संस्था कार्यालय शिन्दे की छावनी पर होगा। यह अग्रवाल परिचय सम्मेलन का 125वां आयोजन होगा। इसमें शामिल होने के लिए देश के अनेकों शहरों के अग्रबंधु ग्वालियर पहुंचेंगे। परिचय सम्मेलन खुले मंच पर होगा, यहां पर युवक युवती अपनी स्वेच्छा से स्वयं अपना अपना परिचय देंगे। परिचय सम्मेलन को व्यापक रूप देने के लिए मंच संचालन समिति, पंडाल व्यवस्था समिति भोजन व्यवस्था समिति, आवाज व्यवस्था समिति, पत्रिका वितरण सहित सभी समितियों में अग्रवाल समाज के कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी दी जायेगी। 26 अप्रैल को शाम दोपहर 3 बजे सभी अग्रबनधु एकत्रित होकर कार्यक्रम की तैयारियां को लेकर चर्चा करेंगे। परिचय सम्मेलन के मुकेश सिंघल, अनिल गर्ग, दिलीप अग्रवाल, आनन्द अग्रवाल, जगदीश बंसल, किशन गुप्ता, ओमप्रकाश अग्रवाल, विशन मित्तल, शौर्य अग्रवाल, महेंद्र अग्रवाल, श्रीमती पूनम अग्रवाल, मीरा अग्रवाल, विनीता तायल, कविता मंगल, ज्योति अग्रवाल,पदमा अग्रवाल, बेबी बंसल, मंजू सिंघल, कामिनी गोयल, कल्पना अग्रवाल, पूर्णिमा गर्ग ने सभी अग्रबंधुओं से कार्यक्रम में शामिल होने की अपील की है।