चांदी काट रहीं मैडम जी......
ग्वालियर। अपनी नगर सरकार वाली वित्त मैडम इन दिनों जमकर चांदी काट रहीं है। मैडम जी ने आजकल हर भुगतान फाइल पर अपने रेट बढा दिये है। वह हर फाइल पर ठेकेदारों व कान्ट्रेक्टरों से 10 से 18 प्रतिशत तक वसूल कर रहीं है, बल्कि स्थिति यहां तक है कि बडे साहब के हिस्से के नाम पर भी उनका वसूली अभियान जारी है।
जबकि विशेष बात यह है कि बडे साहब बेहद ईमानप्रिय अधिकारी है और इस प्रकार फाइलों के चक्कर में नहीं पडकर अपने काम में ईमानदारी से लगे है। लेकिन वित्त वाली अपर मैडम उनके नाम का भी टेरर दिखाकर खुले आम वसूली कर रही है। इन्हीं मैडम जी ने पिछले वाले साहब के नाम पर भी खुलेआम टेरर बनाया था, जबकि पिछले साहब भी बेहद ईमानदार अफसर रहे थे। इन अपर मैडम के चक्कर में ही ईओडब्ल्यू ने एक बडे मामले में नगर निगम में केस दर्ज किया है, जिसमें बेवजह पुराने साहब भी लपेटे गये है।
दरबारी लाल का तो ईमानप्रिय साहब से यही कहना है कि अपर मैडम को अब विदाई कर दो , तीन साल से ज्यादा मैडम का कार्यकाल हो चुका है, अन्यथा मैडम के कारनामें कहीं किसी पर कलंक न लगा दें। अब मैडम जी की जानकारी मुख्यमंत्री से लेकर नगरीय प्रशासन मंत्री , मुख्य सचिव , प्रमुख सचिव नगरीय प्रशासन , लोकायुक्त व ईओडब्ल्यू तक भी पहुंचने लगी है।