मेरा जूता है जापानी, साहब को चर्राया विदेशी चीजों का शौक
ग्वालियर। ग्वालियर में स्थित भारत सरकार के एक बड़े सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान के प्रोफेसर को आजकल विदेशी चीजों का शौक चर्राया हुआ है। वह आजकल मेरा जूता है जापानी का गाना भी गुनगुनाते रहते हैं।
वह संस्थान में अपने साथी प्रोफेसरों, स्टाफ, छात्र-छात्राओं को यह बताते नहीं चूकते कि मेरी पेंट आस्ट्रेलिया की हैं, मेरा रूमाल और बेल्ट यूके का है और मेरा पर्स कनाडा का हैं। संस्थान के अन्य प्रोफेसर इस ज्ञानी साहब की बातों को बाद में चटखारे लेकर बताते हैं। वैसे साहिबान आजकल अपने आपको 16 वर्ष की उम्र का दिखाने की कोशिश करते हैं। सूत्र बताते हैं कि साहब को आजकल किसी का नशा जो चढ़ गया है। इस नशे में वह चाय तक बना बनाके पिलाकर प्रभावित करने में लगे हैं।