10 श्वान की नसबंदी की गई एवं 17 श्वान का वैक्सीनेशन किया
ग्वालियर । नगर निगम का आवारा श्वान पकड़ने का अभियान तेजी से चलाया जा रहा है। जिसके तहत लगातार आवारा श्वान पकडकर एबीसी सेंटर भिजवाये जा रहे हैं तथा विभिन्न क्षेत्रों में प्रतिदिन एआरव्ही कैम्प लगाकर बडी संख्या में श्वान का वैक्सीनेशन किया जा रहा है।
सहायक नोडल अधिकारी एबीसी प्रोजेक्ट गौरव परिहार ने बताया में निगम के मदाखलत अमले एवं एबीसी सेंटर के वाहन द्वारा लगातार आवारा श्वान पकडने की कार्यवाही की जा रही है तथा विभिन्न क्षेत्रों में कैम्प आयोजित कर उनका वैक्सीनेशन भी किया जा रहा है। जिसके तहत आज 23 श्वान पकडे गए, 10 श्वान की नसबंदी की गई तथा 17 श्वान का वैक्सीनेशन किया गया। इसके साथ ही संस्था द्वारा 17 श्वान छोडे गए एवं 3 श्वान निगम द्वारा छोडे गए।