जल संरक्षण की दिलाई शपथ, जागरूकता कार्यक्रम आयोजित
ग्वालियर। जन अभियान परिषद की नवांकुर संस्था एवं नेहरू युवा केन्द्र के सफल युवा मंडल द्वारा जल गंगा संवर्धन अभियान के अंतर्गत घाटीगांव ब्लॉक में मुख्यमंत्री नेतृत्व क्षमता विकास कार्यक्रम के छात्र-छात्राओं एवं ग्राम वासियों को जल संरक्षण की शपथ दिलाई गई। इस अवसर पर श्री शशिधर गंगरानी ने कहा कि हमें अपने जीवन में जल को महत्व देना चाहिए । जल है तो जीवन है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक धर्मेंद्र दीक्षित ने की। उन्होंने कहा कि हमें अपने क्षेत्र में जल गंगा संवर्धन अभियान पर कार्य करना चाहिए, जिससे हमारे आसपास के लोगों को भी इसके बारे में जानकारी मिल सके और वह जागरूक हो सकें । सेंटर फॉर इंटीग्रेटेड डेवलपमेंट के प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर राजेंद्र सोनी ने कहा कि हमारे जीवन का सबसे बड़ा महत्वपूर्ण है जल, जिसके बिना जीवन अधूरा है । कार्यक्रम का संचालन सफल युवा मंडल के अध्यक्ष अरविंद कुशवाह द्वारा किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित विकासखंड समन्वयक विनोद शर्मा, नवीन सक्सेना, योगेश, प्रवीन कुशवाह, बृजेश गुर्जर, रीमा गुर्जर, विजय प्रधान, अशोक प्रजापति आदि ने कार्यक्रम को सफल बनाया ।