पीओके को भारत में शामिल करने तक जारी रहे आतंकवादियों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही: MPCCI
ग्वालियर । पहलगाम नृशंस आतंकी नरसंहार के दोषी अपराधियों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही किए जाने तथा इस जघन्य नरसंहार के विरुद्ध आक्रोश व्यक्त करने की रूपरेखा पर विचार करने हेतु एक बैठक का आयोजन ‘चेम्बर भवन’ में किया गया। बैठक में शहर के विभिन्न व्यापारिक-औद्योगिक संगठनों के प्रतिनिधि शामिल हुए ।
अध्यक्ष-डॉ. प्रवीण अग्रवाल, संयुक्त अध्यक्ष-हेमन्त गुप्ता, उपाध्यक्ष-डॉ. राकेश अग्रवाल, मानसेवी सचिव-दीपक अग्रवाल, मानसेवी संयुक्त सचिव-पवन कुमार अग्रवाल एवं कोषाध्यक्ष-संदीप नारायण अग्रवाल ने प्रेस को जारी विज्ञप्ति में अवगत कराया है कि बैठक में उपस्थित व्यापारिक-औद्योगिक संगठनों के प्रतिनिधियों में उक्त घटना को लेकर तीव्र आक्रोश था तथा सभी ने एक साथ केन्द्र सरकार से उपरोक्त घटना के दोषी आतंकवादियों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही किए जाने की माँग की । पदाधिकारियों ने बताया कि बैठक में सर्वसम्मति से यह भी निर्णय लिया गया कि सभी व्यवसायिक संगठनों के प्रतिनिधि अपने-अपने सदस्यों के साथ शुक्रवार 25 अप्रैल को ‘चेम्बर भवन’ में एकत्रित होंगे और अपने-अपने संगठन के लेटरहैड पर प्रधानमंत्री के नाम एक ज्ञापन सौंपकर माँग करेंगे कि जब तक पाक अधिकृत कश्मीर का भारत में विलय नहीं हो जाता है, तब तक आतंकवादियों के विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाए क्योंकि आतंकवादियों द्वारा पहलगाम में की गई घटना सम्पूर्ण मानव समाज पर हमला है । इसे किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है । उसके बाद आतंकवाद के विरुद्ध रैली निकालकर प्रदर्शन किया जाएगा ।
बैठक में दाल बाजार व्यापार समिति के अध्यक्ष दिलीप पंजवानी, ग्वालियर लोहा व्यवसायी संघ के अध्यक्ष राकेश लहारिया, बानमोर औद्योगिक क्षेत्र से के. के. मित्तल, ग्वालियर सेनेट्री डीलर्स एसोसिएशन से दिनेश परमार, खेरीज किराना एसोसिएशन से दिलीप खण्डेलवाल, माधवगंज व्यापार मण्डल के अध्यक्ष आनन्द अग्रवाल, दुग्ध डेयरी व्यवसाय संघ के अध्यक्ष नरेन्द्र मांडिल, टोपी बाजार एसोसिएशन संदीप वैश्य, उपनगर सराफा व्यवसायी संघ के सचिव अभिषेक गोयल (सन्नी), पाटनकर बाजार एसोसिएशन से आशीष जैन, ग्वालियर इण्डस्ट्री एसोसिएशन से संजय धवन, गाँधी मार्केट एसोसिएशन से गिरधारीलाल चावला, लश्कर सराफा बाजार एसोसिएशन से पुरुषोत्तम जैन, तलवार बाड़ा इण्डस्ट्रीज एसोसिएशन से अवधेश सिंह राठौड़, ग्वालियर फोटोग्राफर्स एसोसिएशन से मनोज राजपूत व जतिन बोहरा सहित राजकुमार, शिवकुमार गुप्ता, मुकेश गोयल, पुनीत कुमार कोहली एवं जगदीश शर्मा आदि उपस्थित थे ।