वाहन चेकिंग के दौरान मिले स्मैक तस्कर
ग्वालियर। चीनौर थाना पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान मोटर सायकिल सवार दो स्मैक तस्करों को पकड़ा है। पुलिस ने पकड़े गये तस्करों के पास से 13.05 ग्राम स्मैक जप्त की। पुलिस पकड़े गये तस्करों से पूछताछ कर रही है।
थाना प्रभारी चीनौर शैलेन्द्र सिंह गुर्जर ने बताया कि पुलिस टीम भागीरथ की पुलिया पर वाहनों की चेकिंग कर रही थी। तभी बिना नम्बर की होंडा शाइन मोटर साइकिल पर सवार दो संदिग्ध व्यक्ति आते हुये दिखे, जिन्होंने पुलिस चेकिंग को देखकर मोटर साइकिल वापस मोड़कर भागने का प्रयास किया। परन्तु मुस्तैद खड़े पुलिस जवानों ने उन्हे घेराबंदी कर पकड़ लिया। पकड़े गये संदिग्धों से नाम पता पूछने पर उन्होंने स्वयं को ग्राम स्याऊ थाना करहिया का रहने वाला बताया। पकड़े गये संदिग्धों की तलाशी लेने पर पीछे बैठे व्यक्ति की पैंट की जेब में एक सफेद रंग की पॉलीथिन रखी हुई मिली जिसे खोलकर चेक किया तो उसमें अवैध मादक पदार्थ 13.05 ग्राम स्मैक रखी हुई मिली। पुलिस ने स्मैक व मोटर साइकिल को जब्त कर लिया है। पकड़े गये स्मैक तस्करों के खिलाफ थाना चीनौर में एनडीपीएस एक्ट का प्रकरण पंजीबद्ध किया है।