आतंकवाद के खिलाफ कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन, पुतला फूंका

ग्वालियर। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हाल ही में हुए बर्बर आतंकी हमले में 27 निर्दोष भारतीयों की नृशंस हत्या के विरोध में गुरूवार को कांग्रेसियों ने कड़ा विरोध दर्ज कराया। इस भीषण घटना के विरोध में महाराज बाड़ा पर आतंकवाद का पुतला दहन किया।
पुतला दहन प्रदर्शन में उपस्थित कांग्रेस नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने इस घटना की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि देश में बढ़ती आतंकी गतिविधियाँ बेहद चिंताजनक हैं। केंद्र सरकार को कठोर कदम उठाकर दोषियों को तुरंत सजा दिलानी चाहिए। कार्यक्रम के दौरान उपस्थित कांग्रेसजनों ने श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए मृतकों के परिजनों के प्रति गहन संवेदना व्यक्त की और केंद्र सरकार से राष्ट्रीय सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देने की माँग की।
विरोध करने वालो में शहर जिला कांग्रेस के उपाध्यक्ष भैयालाल भटनागर, कार्यवाहक अध्यक्ष वीर सिंह तोमर, संगठन मंत्री सुरेंद्र यादव, मेहबूब भाई चैनवाले, ब्लॉक अध्यक्ष कैलाश चावला, राजेश बाबू, राकेश शर्मा, अब्दुल हमीद खां, तरुण यादव, संजय फडतरे, कपिल पाल, जंग बहादुर सिंह, धर्मेद्र जैन, पट्टू पांडेय, विजय शर्मा, श्याम सुंदर श्रीवास्तव, पल्लव शर्मा, मुन्ना सिकरवार, धीरज ढींगरा, मोहित दुसेजा, दिनेश शर्मा, मोनू भटनागर, श्याम गुप्ता, अंसार खां, शब्बर खान, संजीव जयंत, विकास खरे, असलम शेर खान, अरमान, आकाश खटीक, शिवा कुशवाह, बिंदु खान, पप्पू शाक्यवार, इशू शर्मा, भगवान सिंह सोलंकी, अजय गुप्ता, आरिफ खान सहित अनेक कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मिलित थे।

posted by Admin
40

Advertisement

sandhyadesh
sandhyadesh
sandhyadesh
sandhyadesh
Get In Touch

Padav, Dafrin Sarai, Gwalior (M.P.)

00000-00000

sandhyadesh@gmail.com

Follow Us

© Sandhyadesh. All Rights Reserved. Developed by Ankit Singhal

!-- Google Analytics snippet added by Site Kit -->