स्थापना दिवस कार्यक्रम हुआ आयोजित
कायस्थ किरण महिला समिति ग्वालियर द्वारा होटल लैंडमार्क में वर्ष 2025 - 26 का स्थापना दिवस का कार्यक्रम आयोजित किया गया।कार्यक्रम के प्रारंभ में सरस्वती एव चित्रगुप्त पूजन के उपरान्त वर्तमान अध्यक्ष श्रीमती सविता खरे ने वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया जिसमें उन्होने पिछले सत्र में संचालित की गई समस्त गतिविधियों का उल्लेख करते हुए गतिविधि संयोजक एव अन्य सदस्यों का आभार व्यक्त किया जिन्होंने सभी कार्यक्रमों को सफल बनाने में अपना योगदान दिया.
*स्थापना दिवस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बीजेपी की जिला महामंत्री महिला मोर्चा एवं पूर्व पार्षद डॉ करुणा सक्सेना जी को आमंत्रित किया गया* उन्होंने कायस्थ किरण महिला समिति की सभी बहनों को अपनी संस्था को प्रगति की ओर ले जाने व अधिक से अधिक कायस्थ बहनों का संगठन बना समाज की सेवा करने की शुभकामनाएं प्रेषित की इस अवसर पर समिति की संस्थापिका श्रीमती अर्चना श्रीवास्तव जी, वर्तमान अध्यक्ष श्रीमती सविता खरे एवं सचिव सुची श्रीवास्तव उपाध्यक्ष इंदिरा जी एवं नव नियुक्त अध्यक्ष श्रीमती शालिनी कुलश्रेष्ठ उपस्थित थे एवं कार्यक्रम का संचालन श्रीमती कल्पना श्रीवास्तव एवं योजना श्रीवास्तव ने किया एवं अन्य कार्यकर्ता सदस्य निधि जी,अल्पना जी, मृदुषा, रंजना खरे , अंजू जी, कविता जी ,उषा जी, सीमाजी.मेघा जी, अंजलि जी ,पूनम जी, अभिलाषा जी, दीपा जी ,माधुरी जी एवं ऋचा जी एवं अन्य सदस्य मौजूद रहे।