24 अप्रैल को ग्वालियर आएंगे शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती
ग्वालियर। जगद्गुरू शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती के एक दिवसीय नगर आगमन के कार्यक्रम में आंशिक परिवर्तन किया गया है। संशोधित कार्यक्रम के अनुसार जगद्गुरू शंकराचार्यजी अब आज 24 अप्रैल को सुबह 10.30 बजे ग्वालियर आयेंगे। ज्योतिर्लिंग केदारनाथ एवं बद्रीनाथ के कपाट खुलवाने जा रहे जगद्गुरू शंकराचार्य सुबह 7 बजे ललितपुर से चलकर सड़क मार्ग से गुरुवार सुबह 10.30 बजे ग्वालियर पहुंचेंगे एवं रामबाग कॉलोनी स्थित मंशापूर्ण हनुमान मंदिर में दर्शन, पूजा अर्चना करने के बाद 37 रामबाग कॉलोनी स्थित सूर्यकांत शर्मा के निवास पर विश्राम करेंगे। जगद्गुरू शंकराचार्य कल 25 अप्रैल शुक्रवार को प्रातःकाल पूजा अर्चना के बाद सड़क मार्ग से हरिद्वार के लिए प्रस्थान करेंगे।