वन विभाग में ट्रांसफर, अब ग्वालियर सीसीएफ होंगे सेंगर
ग्वालियर। मध्यप्रदेश शासन ने बुधवार की शाम को भारतीय वन सेवा अधिकारियों के ट्रांसफर किए हैं। जिसमें एक दर्जन से अधिक अधिकारियों को इधर से उधर किया है। इस ट्रांसफर नीति से ग्वालियर को तीन नए अधिकारी मिल गए हैं। बीते दिनों से ग्वालियर मुख्य वन संरक्षक का पद खाली था और शिवपुरी के सीसीएफ श्री सक्सेना अतिरिक्त प्रभार संभाले हुए थे। अब ग्वालियर के सीसीएफ अरविंद प्रताप सिंह सेंगर होंगे।
बुधवार को ट्रांसफर आदेश में मध्यप्रदेश शासन ने अरविंद प्रताप सिंह सेंगर को पदस्थित किया गया है। आईएफएस श्री सेंगर 2007 बैच के भारतीय वन अधिकारी हैं और वर्तमान में बालाघाट वन व्रत में पदस्थ हैं। इसी तरह बीते सालों से रिक्त पड़े कार्ययोजना इकाई के ग्वालियर के पद पर भी नवीन पदस्थापना हो गई है। अब यहां 2020 बैच के ललित भारती को कार्ययोजना इकाई के वन मंडल अधिकारी होंगे, तो वहीं सामाजिक वानिकी के श्री मीना, अवधेश कुमार, शिवकुमार 2020 अधिकारी को बनाया गया है। यह वर्तमान में वन विहार भोपाल संचालक के पद पर पदस्थ है। बुधवार को यह आदेश मध्यप्रदेश शासन राज्यपाल भोपाल के नाम से वन विभाग के सचिव अतुल कुमार मिश्रा ने किए हैं।