नगर निगम सभी सुझावों का प्राथमिकता से करेगा निराकरण,कैट की मीटिंग में नगर निगम आयुक्त

कॉन्फ़ेडरेशन ऑफ़ ऑल इंडिया ट्रेडर्स कैट द्वारा ग्रेटर ग्वालियर के व्यापारियों के साथ नगर निगम आयुक्त श्री संघ प्रिय को संवाद के लिए मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित कर विस्तृत चर्चा की . कार्यक्रम की अध्यक्षता कैट के प्रदेश अध्यक्ष  भूपेन्द्र जैन ने की .
स्वागत भाषण के दौरान कैट के जिलाध्यक्ष रवि गुप्ता ने कहा कि नगरनिगम ट्रेड लाइसेंस की केटेगरी से उद्योग और थोक व्यापार हटा देना चाहिए , केवल रिटेल होना चाहिए .कचरा शुल्क के निर्धारण में 1000 वर्ग फीट से ऊपर का कोई स्लैब नगर निगम द्वारा निर्धारित नहीं किया गया है. इसलिए इससे ऊपर का कोई कर नहीं लिया जाना चाहिए लेकिन इसका दुरुपयोग कर वसूली अधिकारी करते हैं और मनमाने तरीके से व्यापारी से वसूली कर रहे हैं . कैट के सुझाव पर दिसंबर 2024 में नगर निगम आयुक्त द्वारा 36 शौचालयों का संधारण करना निश्चित किया था किंतु अभी तक उन पर कार्य प्रारंभ नहीं हुआ है .
चर्चा को प्रारम्भ करते हुए यूथ विंग प्रभारी आकाश जैन ने पूछा कि स्वच्छता एवं हरित क्रांति को लेकर नगर निगम की क्या योजनाएं हैं . नगर निगम के सार्वजनिक शौचालयों की दयनीय स्थिति की और उन्होंने ध्यान आकर्षित कराया . सुनील बंसल ने भी महिला शौचालयों का अभाव एवं उनमे गंदगी के संबंध में अपनी खिन्नता दर्शाई . कोषाध्यक्ष सीए मयूरगर्ग ने कहा कि शहर को स्मार्ट सिटी से क्या फायदा हुआ जबकि सड़कों की हालत इतनी दयनीय है .
संयोजक दिलीप पंजवानी एवं उपाध्यक्ष राहुल अग्रवाल ने ट्रांसपोर्ट नगर में सीवर समस्या सफाई की और ध्यान आकर्षित किया .नीरज चौरसिया ने बताया कि डीम्ड भवन अनुज्ञा अनुमति मिलना प्रारंभ नहीं हुआ है .उपनगर ग्वालियर में अतिक्रमण की गंभीर समस्या की और अशोक अग्रवाल ने ध्यान खींचा .
शंकरपुर औद्योगिक परिक्षेत्र के उद्योगपतियों ने अपने क्षेत्र में पानी निकासी एवं अन्य समस्याओं के संबंध में लिखित ज्ञापन दिया .
नगर निगम आयुक्त ने प्रत्येक समस्या का बिन्दुवार उत्तर देते हुए सकारात्मक रूप से त्वरित निर्णय लेने का आश्वासन दिया .उन्होंने अपना मोबाइल नम्बर सबको शेयर करते हुए अपनी समस्याओं को समय समय पर फ़ोन/ ह्वाट्सऐप से भेजते रहने का भी अनुरोध किया .
नगर निगम आयुक्त ने सभी व्यापारियों से ग्वालियर को नगर स्वच्छ रखने , सूखा गीला कचरा अलग रखने एवं समय पर कर चुकाने का आह्वान भी किया .
इस अवसर पर कैट ग्वालियर की गतिविधियों की जानकारी के लिए “व्यापार वार्ता” का विमोचन नगर निगम आयुक्त ,के साथ ही भूपेंद्र जैन , रवि गुप्ता, विवेक जैन ,मुकेश अग्रवाल भिंड वाले , राजू कुकरेजा,मुकेशजैन , राहुल अग्रवाल ,जे सी गोयल , समीर अग्रवाल एवं संपादक द्वय नीरज चौरसिया एवं अंशुल गुप्ता ने किया .
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कैट के प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र जैन ने आयुक्त से अनुरोध किया कि ग्रेटर ग्वालियर में हमारी संस्था के लोकप्रिय कार्यक्रम “कैट आपके द्वार” कार्यक्रम में जो भी नगर निगम से संबंधित समस्याएं आपके संज्ञान में लाई जाएँ उनका प्राथमिकता से समाधान कर दें .इसके अलावा कैट के अनुरोध पर गर्मियों में व्यापारिक संगठनों द्वारा बड़ी संख्या में विभिन्न मार्केट में ठंडे पानी के प्याऊ प्रारम्भ होने की जानकारी भी दी . उन्होंने व्यापारियों की और से पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया.
कार्यक्रम का संचालन महामंत्री विवेक जैन द्वारा ,आभार प्रदर्शन कोषाध्यक्ष सीए मयूर गर्ग ने किया कार्यक्रम की व्यवस्था एवं संचालन उपाध्यक्षगण राहुल अग्रवाल,समीर अग्रवाल एवं राकेश अग्रवाल ने की .
इस अवसर पर बड़ी संख्या में कैट के पदाधिकारी विभिन्न बाजारों के पदाधिकारी एवं व्यापारीगण उपस्थित थे .

posted by Admin
34

Advertisement

sandhyadesh
sandhyadesh
sandhyadesh
sandhyadesh
Get In Touch

Padav, Dafrin Sarai, Gwalior (M.P.)

00000-00000

sandhyadesh@gmail.com

Follow Us

© Sandhyadesh. All Rights Reserved. Developed by Ankit Singhal

!-- Google Analytics snippet added by Site Kit -->