पंजाबी सेवा समिति (झ्ंग बिरादरी) ग्वालियर* *सकल पंजाबी समाज ग्रेटर द्वारा आज राम मंदिर चौराहा फालका बाजार में* 22 अप्रैल मंगलवार को पहलगाम में आतंकी हमले में मारे गए निर्दोष पर्यटको को 2 मिनट का मोन धारण कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी एवं आतंकियों द्वारा निर्दोष पर्यटको की निर्मम हत्या करने पर सकल पंजाबी समाज ने काली पट्टी बांधकर विरोध एवं रोष प्रदर्शन किया और पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए जिसमें *पंजाबी सेवा समिति के अध्यक्ष मोहनलाल अरोड़ा ने कहा हम धर्म के आधार पर किए हुए हमले की घोर निंदा करते हैं और प्रशासन से अपील करते हैं सभी आतंकियों को पकड़कर कड़ी से कड़ी सजा दे तो वहीं पंजाबी परिषद चंबल संभाग के अध्यक्ष कन्हैयालाल आनंद ने इस आतंकी हमले को सोची समझी साजिश के तहत करने का विरोध करते हुए प्रधानमंत्री जी से निवेदन किया है के इन आतंकियों को जल्दी ही उनके किए हुए इस कृत्य की बड़ी सजा उन्हें मिले नहीं तो यह विरोध और प्रदर्शन आगे भी जारी रहेगा और भारत बंद तक जाएगा तो वही पंजाबी परिषद समिति के मुख्य परामर्शदाता कुलबीर भारद्वाज ने आतंकियों को मृत्युदंड देने की बात कही तो वहीं अध्यक्ष अशोक मारवाह एवं सचिव जी के सूरी ने स्टेशन पर चल रही निशुल्क जल सेवा में सभी जल सेवा धारी ने काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन करते हुए जल सेवा की
समाजसेवी दुष्यंत साहनी ने पाक अधिकृत कश्मीर को भारत में मिलाए जाने की मांग की है और इसके लिए उन्होंने विशेष रूप से कहा है कि उनके देश के प्रधानमंत्री देश के
गृहमंत्री और देश के रक्षा मंत्री करने के लिए सक्षम है जितनी भी है वहां से आतंकवादी गतिविधियां वहां से संचालित होती हैं और जब पाक अधिकृत कश्मीर भारत में शामिल हो जाएगा तो वहां से किसी भी प्रकार की आतंकवादी गतिविधियां संचालित नहीं हो पाएंगी* इसी तरह एम एल अरोड़ा, भरत कथूरिया प्रमोद पाहवा आदि ने भी आतंकी हमले की घोर निंदा करते हुए विरोध प्रकट किया विरोध प्रदर्शन करने में अशोक सहगल, तिलक राज बेरी,डॉ प्रेम अरोड़ा,हरीश साहनी,रवि बत्रा,
अजय सपरा, अजय बत्रा, प्रवीण
नागपाल जगन्नाथ पाहवा, पवन चड्ढा,विजयचचडा सुभाषअरोड़ा, अशोक सुनेजा, भारत भूषण अरोड़ा
मुकेशसाहनी , गोपीचंद अरोड़ा
त्रिलोक बोहरा,सतीश पाहवा, तरुण बग्गा, दीपक अरोड़ा, प्रतीक अरोड़ा, राजकुमार अरोड़ा, राजू बढ़जातियां,
मनीष जैसवानी, धरनी वीर, शैंकी सचदेवा भीष्म किंजर विश्वास अरोड़ा
मीडिया प्रभारी राजू पंडित सहित सैकड़ो की संख्या में पंजाबी समाज ने एकत्रित होकर आतंकी हमले का विरोध किया