अखिल भारतीय पब्लिक स्कूल सूर्योदय महोत्सव के अन्तर्गत कम्प्यूटर पर आधारित प्रतियोगिताओं का आयोजन 8 से

देश में शिक्षा के क्षेत्र में सीबीएसई में पहली बार कम्प्यूटर की शिक्षा की शुरुआत करने वाले सिंधिया स्कूल, फोर्ट, ग्वालियर में अखिल भारतीय पब्लिक स्कूल सूर्योदय महोत्सव के अन्तर्गत कम्प्यूटर पर आधारित प्रतियोगिताओं का आयोजन मंगलवार, 8 अप्रैल 2025 से आरम्भ हो रहा है। यह प्रतियोगिता बुधवार, 9 अप्रैल 2025 तक चलेगी। इन प्रतियोगिताओं का आयोजन सिंधिया स्कूल सन् 2006 से अनवरत करता आ रहा है। इन प्रतियोगिताओं के अन्तर्गत मंगलवार, 8 अप्रैल को रेजोनिक्स (साउण्ड ऐडिटिंग), कोड क्लेश (प्रोग्रामिंग), फ्लो (मल्टीमिडिया प्रिजेन्टेशन), पिक्सिओनरी (फोटा ऐडिटिंग एंड फोटोग्राफी), वारज़झोन (गेमिंग ईवेन्ट), इनफोर्मेटिका (टेक क्यूज प्रीलिमिनरी), रेन्डरिक्स (3-डी मॉडलिंग) एवं इलसट्रीयो (डिजिटल आर्ट) प्रतियोगिताएँ तथा बुधवार, 9 अप्रैल को इनफोर्मेटिका (टेक क्यूज फाइनल्स), मोशन (मूवी मेकिंग) एवं वेबक्राफ्ट (वैब साइट डिजाइनिंग) प्रतियोगिताएँ आयोजित की जाएँगी।
इस वर्ष का मुख्य बिन्दु है- *“ए.आई. फॉर गुड शेपिंग अ बेटर टुमोरो”*
इन प्रतियोगिताओं में निम्नलिखित विद्यालय भाग ले रहे हैं-
1. मेयो कॉलेज, अजमेर
2. मेयो कॉलेज गर्ल्स स्कूल, अजमेर
3. एल. के. सिंघानिया एजुकेशन सेंटर, गोटन
4. सिन्धिया कन्या विद्यालय, ग्वालियर
5. मेजवान स्कूल सिंधिया स्कूल
इस प्रतियोगिता का संचालन श्री राज कुमार कपूर (डीन ऑफ आई.सी.टी.) कर रहे हैं। इस प्रतियोगिता का समापन समारोह बुधवार, 9 अप्रैल 2025 को सायः 07.00 बजे, प्राचार्य श्री अजय सिंह के मार्गदर्शन में स्कूल सभागार में संपन्न होगा। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में श्री अर्थित मेहरोत्रा (को-फाउन्डर, ज़ोरछा-एन इंस्टाग्राम डायरेक्ट मैसेज (डी.एम.) ऑटोमेशन टूल) उपस्थित होंगे।
 8 अप्रैल से लेकर 9 अप्रैल तक होने वाली सभी प्रतियोगिताओं तथा समापन समारोह को कवर करने के लिए आप सभी पत्रकार बंधु सादर आमंत्रित हैं। आशा है हमेशा की तरह आप अपना बहुमूल्य समय देकर हमें अनुगृहीत करेंगे ।

posted by Admin
62

Advertisement

sandhyadesh
sandhyadesh
sandhyadesh
sandhyadesh
Get In Touch

Padav, Dafrin Sarai, Gwalior (M.P.)

00000-00000

sandhyadesh@gmail.com

Follow Us

© Sandhyadesh. All Rights Reserved. Developed by Ankit Singhal

!-- Google Analytics snippet added by Site Kit -->