ग्वालियर। गुण्डे बदमाश एक बीमारी की तरह हैं, इन्हें समय पर दवा ना दी तो यह बढ़ते जाते हैं। इसलिए इनके खिलाफ लगातार कार्रवाई कर इन्हें काबू में रखा जा सकता है और इनका सही ठिकाना जेल है, इसलिए जो भी बदमाश बाहर हंै, उन्हें तलाशें और जेल पहुंचाएं, जिससे जनता बेखौफ रहे। यह बात वरिष्ठ पुलिस कप्तान धर्मवीर सिंह ने थाना प्रभारी व सीएसपी को से कही। बैठक में एएसपी, सीएसपी, डीएसपी, एसडीओपी के साथ सभी थाना प्रभारी मौजूद थे।
पुलिस कप्तान ने सभी अफसरों को निर्देश दिए कि हाल के समय में नए बदमाश बदमाशी में आ गए हैं, इनके खिलाफ बढ़ रहे मामलों को देखते हुए इनकी गुण्डा फाइल खोले और जो बदमाश पिछले पंद्रह साल से वारदातों से दूर हो गए हैं और बीमार तथा बुजुर्ग हैं, उनकी जांच के बाद उन्हें गुण्डा फाइल से माफी में लाया जाए, जिससे उनकी परेशानी कम हो। पुलिस कप्तान धर्मवीर सिंह ने कहा कि बैठक के बाद उन बदमाशों की लिस्ट बनाएं जो पहले नशा, हथियार बेचते हुए पकड़े गए हंै और इनके अलावा जो नए तस्कर हथियार व नशे की तस्करी कर रहे हैं उनकी पूरी लिस्ट तैयार करें और फिर एक साथ कार्रवाई शुरू करें, जिससे इन्हें भागने का मौका ना मिले। आए दिन विवाद करने वाले तथा पूर्व में जिनके खिलाफ मामले दर्ज हंै ऐसे बदमाशों को भी चिंहिृत कर उनके खिलाफ कार्रवाई करें, जिससे आमजन राहत में रहें। वहीं जिनके पूर्व में वारंट लंबित हैं उन बदमाशों को भी गिरफ्तार कर जेल भेजें, सबसे ज्यादा उन वारंटियों पर नजर रखें जो चेक बाउंस के मामले में फरार हैं। बदमाशों की पकड़-धकड़ व विवेचना के लिए टीम बनाकर काम करंे, जिससे कार्रवाई के साथ ही विवेचना का काम बाधित ना हो। इसके लिए थाना प्रभारी प्रातरू गणना के समय विवेचक व जवानों की टीम बनाकर कार्रवाई की योजना बनाएं। कप्तान ने सभी अफसरों को साफ शब्दों में कहा कि लापरवाही किसी की भी हो बर्दाश्त नहीं की जाएगी। कार्रवाई मेें पारदर्शिता रहनी चाहिए, जिससे किसी तरह के आरोप ना लगें।