अटल जी दुनिया व देश के महान विभूति थे: अभय चौधरी

ग्वालियर। भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेई जन्म शताब्दी समारोह के तहत गुरुवार को भारतीय जनता पार्टी ग्वालियर महानगर की जिला एवं मंडल टोली के साथ उनकी स्मृतियों को ग्वालियर दक्षिण विधानसभा के पं अटल विहारी वाजपेई मंडल के वार्ड क्रमांक 35 के नई सड़क शांति नगर में निवासरत भारतीय जनता पार्टी वरिष्ठ नेता, पूर्व जिलाध्यक्ष एवं ग्वालियर विकास प्राधिकरण के पूर्व अध्यक्ष अभय चौधरी  ने उनके साथ बीते हुए ऐतिहासिक पलों को भारतीय जनता पार्टी ग्वालियर महानगर की भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई जन्म शताब्दी समारोह की जिला एवं मंडल टोली के साथ में उनकी यादों को साझा किया। इससे पूर्व वरिष्ठ नेता का शॉल श्रीफल पहनाकर उनका स्वागत किया।
पूर्व जिलाध्यक्ष अभय चौधरी ने अटल जी को याद करते हुए बताया कि अटल जी दुनिया व देश के महान विभूति थे। आज ग्वालियर की पहचान अटल जी के कारण है। ग्वालियर का बच्चा-बच्चा अटलजी से स्नेह करता है। ये मेरे पास जो फोटो है अटल जी का वह तब का है जब जयभान सिंह पवैया ग्वालियर से लोकसभा का चुनाव लड़े थे। तब अटल जी ग्वालियर आए थे और वरिष्ठ कार्यकर्ताओं की एक बैठक ली और कार्यकर्ताओं से बोले कि पिछले चुनावों की तरह कहीं कोई चूक न हो जाए, इसके लिए हमें बहुत होशियारी से चुनाव लड़ना है, मेहनत से चुनाव लड़ना है तो निश्चि ही हमें सफलता मिलेगी। और हमें सामने वाले को चुनाव हराना ही नहीं है बल्कि उसकी यहां से विदार्द भी करना है। इस बात का कार्यकर्ताओं ने अमल भी किया और इस जुनून और मेहनत के साथ कार्यकर्ताओं ने चुनाव लड़ा जैसे कि वह खुद अपने लिए चुनाव लड़ रहे हैं। इस चुनाव में अटल जी का दौरा बहुत महत्वपूर्ण रहा।
उन्होंने बताया कि एक बार हमारे क्षेत्र में भी अटल जी आए थे तब हमने उनकी मुदगल पायगा में एक सभा रखी थी। रात्रिकालीन में जब अटल जी आए और सभा समाप्त होने के बाद जब हमें उन्हें स्वल्पहार के लिए लाए तो वहां मिठाईयां भी थे तो वे मिठाई देखकर बोले कि बहादुरा के लड्डू नहीं है तो फिर कैसी मिटाई, तो कार्यकर्ता दौड़कर उनके लिए बहादुरा के लड्डू लेकर आए। और आज के समय सबसे बड़ी शिक्षा लेने की उनसे जरूरत है तो नेता सहज रहे, कार्यकर्ता से मिलजुलकर रहे, परिवारभाव से रहे, यही संदेश अटल जी का था और यहीं संदेश हमें मानना चाहिए।  इस अवसर पर भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई जन्म शताब्दी समारोह के संयोजक एवं जिला मंत्री धर्मेंद्र सिंह कुशवाह, सह संयोजक अजय महेंद्रू, त्रिलोक शर्मा, जिला मीडिया प्रभारी नवीन चौधरी, जिला सोशल मीडिया प्रभारी अरविंद रघुवंशी, मंडल अध्यक्ष कौशलेंद्र राजावत, मंण्डल टोली के संयोजक शैंकी भसीन, मनोज वर्मा सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

posted by Admin
20

Advertisement

sandhyadesh
sandhyadesh
sandhyadesh
sandhyadesh
Get In Touch

Padav, Dafrin Sarai, Gwalior (M.P.)

00000-00000

sandhyadesh@gmail.com

Follow Us

© Sandhyadesh. All Rights Reserved. Developed by Ankit Singhal

!-- Google Analytics snippet added by Site Kit -->