विधायक डाॅ. सिकरवार ने किया विद्युतीकरण कार्य के लिये भूमिपूजन
ग्वालियर । कांग्रेस विधायक डाॅ. सतीश सिकरवार ने रविवार को वार्ड क्रमांक 23 के काशीराम काॅलोनी में विद्युतिकरण कार्य का भूमिपूजन किया। यह विद्युतिकरण कार्य विधायक निधि 13 लाख 54 हजार रूपये से कराया जायेगा। विद्युतिकरण कार्य पूरा होने के बाद इसका लाभ करीब 100 परिवारों को मिलेगा। इस अवसर पर क्षेत्रीय नागरिकों ने विधायक डाॅ. सतीश सिकरवार का पुष्पहार पहनाकर स्वागत किया।
इससे पहले कार्यक्रम की शुरूआत में भगवान बौद्ध एवं संविधान निर्माता डाॅ. भीमराव अम्बेडकर की तस्वीर पर माल्यार्पण किया गया। कार्यक्रम में विधायक डाॅ. सतीश सिकरवार ने मौजूद जनसमुदाय को संबोधित करते हुये कहा कि इस विद्युतिकरण कार्य के लिये जनता द्वारा काफी समय से मांग की जा रही थी। उन्होंने कहा कि क्षेत्र का विकास और प्रगति मेरा लक्ष्य है। कांग्रेस पार्टी हमेशा सर्वहारा वर्ग के उत्थान और विकास की बात करती है। मगर कुछ लोग हैं, जो विकास कार्यों में बाधा डालते हैं और महापुरूषों का अपमान करते हैं। ऐसे लोग सत्ता का दुरपयोग कर जनता की भलाई और सामाजिक कार्यों में व्यवधान भी डालते हैं। कार्यक्रम में संत जीवक भंते, गोपाल ठेकेदार, रामअवतार जाटव, जीतू कुशवाह, ओ.पी. प्रजापति, मोनू रजक एवं क्षेत्रीय नागरिक मौजूद थे।