अखिल भारतीय पब्लिक स्कूल सूर्योदय महोत्सव के तहत कंप्यूटर स्पर्धा शुरू
सिंधिया स्कूल, फोर्ट, ग्वालियर में आज अखिल भारतीय पब्लिक स्कूल सूर्योदय महोत्सव के अन्तर्गत कम्प्यूटर पर आधारित प्रतियोगिताओं का आयोजन आरंभ प्राचार्य श्री अजय सिंह व उपप्राचार्या स्मिता चतुर्वेदी द्वारा दीप प्रज्ज्वलित करने के साथ हुआ। इसके पश्चात विद्यालय के छात्रों द्वारा नृत्य और संगीत का रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम का प्रारंभ करते हुए स्कूल के प्राचार्य अजय सिंह ने कहा कि सिंधिया स्कूल ही वह पहला स्कूल है जिसने शिक्षा के क्षेत्र में कंप्यूटर की शुरुआत कीऔर सीबीएसई में पहली बार सिंधिया स्कूल के चार बच्चों ने कंप्यूटर साइंस की परीक्षा दी,उन्होंने आगे कहा कि कंप्यूटर के क्षेत्र में अत्यंत तेजी से बदलाव हो रहे हैं। कंप्यूटर के क्षेत्र में “ए आई” एक क्रांतिकारी परिवर्तन ला रहा है। हमें इसका उपयोगअत्यंत सावधानीपूर्वक करना होगा,इसे मात्र एक टूल की तरह समझना होगा।
इन प्रतियोगिताओं के अन्तर्गत आज रेजोनिक्स (साउण्ड ऐडिटिंग), कोड क्लेश (प्रोग्रामिंग), फ्लो (मल्टीमिडिया प्रिजेन्टेशन), पिक्सिओनरी (फोटा ऐडिटिंग एंड फोटोग्राफी), वारज़झोन (गेमिंग ईवेन्ट), इनफोर्मेटिका (टेक क्यूज प्रीलिमिनरी), रेन्डरिक्स (3-डी मॉडलिंग) एवं इलसट्रीयो (डिजिटल आर्ट) प्रतियोगिताएँ आयोजित की गईं।
इस वर्ष का मुख्य बिन्दु है- “ ए.आई. फॉर गुड शेपिंग अ बेटर टुमोरो”
आज इन प्रतियोगिताओं में निम्नलिखित विद्यालयों ने भाग लिया - मेयो कॉलेज, अजमेर, मेयो कॉलेज गर्ल्स स्कूल, अजमेर, एल. के. सिंघानिया एजुकेशन सेंटर, गोटन, सिन्धिया कन्या विद्यालय, ग्वालियर, मेजवान स्कूल सिंधिया स्कूल
इस प्रतियोगिता का संचालन श्री राज कुमार कपूर (डीन ऑफ आई.सी.टी.) कर रहे हैं।
इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य श्री अजय सिंह उप्राचार्या सुश्री स्मिता चतुर्वेदी, बरसर कर्नल(रि) डीके फर्शवाल, सूचना प्रौद्योगिकी के डीन श्री राजकुमार कपूर, डीन (गतिविधि) श्री धीरेंद्र शर्मा, अनेक गणमान्य व्यक्ति, अध्यापकगण व विद्यालय के समस्त छात्र उपस्थित थे।
जिनके परिणाम निम्नलिखित हैं -रेजोनिक्स (साउण्ड ऐडिटिंग) में प्रथम- सिंधिया स्कूल, द्वितीय- मेयो कॉलेज,तृतीय-मेयो कॉलेज गर्ल्स स्कूल रहे।
कोड क्लेश (प्रोग्रामिंग) में प्रथम सिन्धिया कन्या विद्यालय, द्वितीय- मेयो कॉलेज और तृतीय रहे मेयो कॉलेज गर्ल्स स्कूल।
फ्लो (मल्टीमिडिया प्रिजेन्टेशन) में प्रथम एल. के. सिंघानिया एजुकेशन सेंटर , द्वितीय- सिंधिया स्कूल और तृतीय सिन्धिया कन्या विद्यालय रहे।
पिक्सिओनरी (फोटा ऐडिटिंग एंड फोटोग्राफी) में प्रथम रहे मेयो कॉलेज गर्ल्स स्कूल, द्वितीय- मेयो कॉलेज और तृतीय रहा- सिंधिया स्कूल।
रेन्डरिक्स (3-डी मॉडलिंग) में
प्रथम रहे मेयो कॉलेज, द्वितीय- सिन्धिया कन्या विद्यालय और तृतीय रहा सिंधिया स्कूल।