कान्यकुब्ज ब्राह्मण समाज ने अर्पित की शहीद प. मंगल पांडे को श्रद्धांजलि
ग्वालियर, कान्यकुब्ज ब्राह्मण समाज द्वारा थाटीपुर स्तिथ शिवमंदिर पर प्रथम स्वंत्रता संग्राम के क्रांतिवीर शहीद प.मंगल पांडे की पुण्यतिथि के मौके नमन करते हुये सादर श्रद्धांजली अर्पित करते हुये उनके बलिदान को याद किया साथ ही एक विचारगोष्ठी का भी आयोजन किया गया l जिसका विषय था
"भारत माता के वीर पुत्र शहीद प. मंगल पांडे का दृढ़ व्यक्तित्व एवं स्वतंत्रता संग्राम में उनका अतुलनीय योगदान "
इस मौके पर लोगों अपने विचार रखते हुए कहा कि
प. मंगल पांडे ऐसे व्यक्तित्व थे जिन्होंने प्रथम स्वतंत्रता में संग्राम में बारूद के ढेर में आग लगाने का साहस किया यदि कुछ लोग गद्दारी नहीं करते तो देश 1857 में ही आजाद हों गया होता l शहीद मंगल पांडे ऐसे व्यक्तित्व थे जिन्होंने सम्पूर्ण भारतबासी पर अपनी अमिट छाप छोड़ी हैँ वो भले ही शहीद हुए हों लेकिन उनके विचार, साहस, निडरता, आदर्श और उनके देशप्रेम से जुड़े संस्मरण लगातार हमारे मन मस्तिष्क को हमेसा प्रेरणा देते रहेंगे l
विचारगोष्ठी में मुख्य सयोजक शशिकांत दीक्षित, श्री राजीव दीक्षित, श्री मती संध्या त्रिपाठी,अरविन्द तिवारी, अमित दुबे, राममोहन त्रिपाठी, रेखा दीक्षित, अखिलेश बाजपेई, डॉ एम के शुक्ला, अजीत दीक्षित, आदित्य मिश्रा, मनोज मिश्र,डॉ सत्येंद्र त्रिवेदी एवं बहुत से सदस्य उपस्तिथ थे