वाहनों की उपयोगिता की मॉनिटरिंग करेंः निगमायुक्त
ग्वालियर। कार्यशाला द्वारा स्वयं एवं अन्य विभागों द्वारा संचालित वाहनों की उपयोगिता की मॉनिटरिंग करें तथा उन पर कितना खर्च हो रहा है इसकी जानकारी भी आगामी बैठक में उपलब्ध करायें। इसके साथ ही जहां भी जो संसाधन की आवश्यकता हो वह समय पर उपलब्ध हो। यह बात गुरूवार को निगमायुक्त संघ प्रिय ने कार्यशाला विभाग की समीक्षा करते हुये कही।
बैठक में विभाग अधिकारियों द्वारा निगमायुक्त को कार्यशाला विभाग मंे उपलब्ध वाहन, मैन पावर सहित अन्य विभागों में लगे वाहनों एवं निविदा प्रक्रिया की जानकारी दी गई। जिस पर निगमायुक्त संघ प्रिय ने कहा कि आगामी बैठक में जो वाहन अन्य विभागों द्वारा संचालित हैं उनकी उपयोगिता की जानकारी विस्तार से रखने के निर्देश दिए। इसके साथ ही यह भी निर्देश दिए कि विभाग में जो भी समस्या है उसके निराकरण हेतु क्या कार्यवाही होनी है यह भी संबंधित अधिकारी प्रस्तावित करें। इसके साथ ही निविदा प्रक्रिया पर पर की जा रही कार्यवाही की जानकारी विस्तार से दें। बैठक में अपर आयुक्त मुनीष सिंह सिकरवार, कार्यपालन यंत्री श्रीकांत कांटे, नोडल अधिकारी पुष्पेन्द्र श्रीवास्तव, उपयंत्री सुश्री ग्रीष्मा आर्य एवं बुद्ध प्रिय गौतम उपस्थित थे।