राजमाता के साथ यशोधरा की गिबली एआई फोटो पसंद कर रहे लोग
ग्वालियर। अम्मा महाराज यानी ग्वालियर की सिंधिया रियासत की राजमाता विजयाराजे सिंधिया के साथ उनकी छोटी पुत्री व पूर्व मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया के साथ एक फोटो इन दिनों गिबली एआई के साथ चर्चा में हैं।
यह फोटो यशोधरा राजे सिंधिया ने अपनी फेसबुक आईडी पर डाली हैं। इसमें वह राजमाता के साथ है। आरिजनल फोटो के साथ उन्होंने गिबली एआई की फोटो भी डाली है। उन्होंने लिखा है कि मेरी मां अम्मा महाराज कै. विजयाराजे सिंधिया के साथ की इस तस्वीर में यादें जीवंत हो उठती हैं। ज्ञांतव्य है कि यशोधरा राजे सिंधिया को अपनी मां राजमाता विजयाराजे सिंधिया से बेहद अपनत्व रहा है और समय समय पर वह इसका जिक्र करती रहती हैं।