प्रतिभाओं को सम्मानित करने से पहले एक उच्चस्तरीय निर्णायक कमेटी का गठन किया जाता है इस निर्णायक कमेटी का प्रतिनिधित्व किसी वरिष्ठ या रिटायर्ड आईएएस या आईपीएस अधिकारी के मार्गदर्शन में शहर के उन प्रबुद्ध नागरिकों को सम्मिलित किया जाता है जो इन 10 केटेगरी के विषय में ज्ञान एवं समाज में एक विशेष स्थान रखते हैँ ताकि निर्णय पूर्णतः निष्पक्षता एवं पारदर्शिता से किया जा सके । पिछले वर्षों में जेसीआई ग्वालियर द्वारा इन विभिन्न क्षेत्रों में अति विशिष्ट कार्य करने वाले लोगों को अपने-अपने क्षेत्रों में कार्य करने पर "ग्वालियर रत्न" व "अद्वितीय युवा प्रतिभा" सम्मान से नवाजा गया है । जिसमें डॉ. जगज्योति श्रीवास्तव , डॉ. पुनीत रस्तोगी , डॉ. बी आर श्रीवास्तव , सत्येंद्र सिंह लोहिया , डॉ. लविराज गुप्ता , डॉ.प्रभात श्रीवास्तव , गीत सागर , अंकुर मोदी , शिवेन्द्र सिंह , डॉ.नवदीप चवन , कु. आध्या दीक्षित , डॉ. शिराली रुनवाल , डॉ. दिनेश उदैनिया , डॉ. वेदप्रकाश मिढ्डा , डॉ. पुरेन्द्र भसीन , कु. राधिका उमडेकर , डॉ.श्रीवास्तव , डॉ. दीपाली सिंह , डॉ. जमाल युसुफ , डॉ उज्ज्वल शर्मा , डॉ. रविशंकर डालमियां एवं श्री जगदीप सिंह डांगी को जोन एवं राष्ट्रीय स्तर पर जेसीआई इंडिया द्वारा TOYI ( Ten outstanding young Indian ) से सम्मानित किया गया है । वर्ष 2006 की "ग्वालियर रत्न" एवं जेसीआई इंडिया की TOYI अवार्ड विजेता डॉ. दीपाली सिंह की प्रविष्टि को अंतर्राष्ट्रीय अवार्ड हेतु भी भेजा गया ।