समय सीमा में निर्माण कार्य पूर्ण करायेंः निगमायुक्त
ग्वालियर। रोडों पर अन्य विभागों से जो भी कार्य होने हैं, वहां आपस में समन्वय कर अन्य विभागों से कार्य का पूर्णतः प्रमाण पत्र लें। समय सीमा में कार्य पूर्ण करायें तथा ऐसे कार्य जिनके वर्क ऑर्डर जारी हो चुके है, उनके अभी तक कार्य प्रारंभ नहीं हुये है उनके विलम्ब का कारण सहित जानकारी प्रस्तुत करें। यह बात निगम आयुक्त संघ प्रिय ने जनकार्य विभाग के अंतर्गत किए जा रहे निर्माण कार्यों की समीक्षा बैठक करते हुये कही।
बैठक में निगमायुक्त संघ प्रिय ने शहर में चल रहे विभिन्न निर्माण कार्यों की समीक्षा की। समीक्षा के दौरान दक्षिण, ग्वालियर पूर्व, ग्वालियर एवं ग्रामीण विधानसभा अंतर्गत किए जाने वाले सडक निर्माण एवं अन्य निर्माण कार्यों की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि रोडों पर अन्य विभागों से जो भी कार्य होने हैं, वहां आपस में समन्वय कर अन्य विभागों से कार्य का पूर्णतः प्रमाण पत्र लें। इसके पश्चात समय सीमा में कार्य पूर्ण करायें तथा ऐसे कार्य जिनके वर्क ऑर्डर जारी हो चुके है, लेकिन उनके अभी तक कार्य प्रारंभ नहीं हुआ उनके विलम्ब का कारण सहित जानकारी प्रस्तुत करें। इसके साथ ही वर्ष 2024-25 के मौलिक निधि के ऐसे प्रस्ताव जिसमें सक्षम स्वीकृति हो चुकी है। उनकी निविदा जारी करने के निर्देश दिए गए। इसके साथ ही संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि टीएल बैठक में वार्ड एवं विधानसभा वार निर्माण कार्यों की जानकारी विस्तार से प्रस्तुत करें। इसके साथ ही अन्य बिंदुओं पर चर्चा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। बैठक में अपर आयुक्त विजय राज, अधीक्षण यंत्री जेपी पारा, कार्यपालन यंत्री अजय पाल सिंह जादौन, श्रीकांत कांटे, सुशील कटारे उपस्थित थे।