निगमायुक्त ने रक्कास टैंक, जलालपुर प्लांट एवं आनंद नगर का निरीक्षण किया
ग्वालियर। गर्मी के मौसम में शहर में पेयजल की समस्या न हो इसके लिए निगम आयुक्त संघ प्रिय ने गुरुवार को रक्कास टैंक, जलालपुर प्लांट एवं आनंद नगर का निरीक्षण किया।
निगम आयुक्त संघ प्रिय ने गुरूवार को सबसे पहले जलालपुर प्लांट का निरीक्षण किया और शहर में हो रही पेयजल सप्लाई के बारे मंे जानकारी ली। उन्होंने पूछा कि अगले माह से शहर में नियमित पानी की सप्लाई की जानी है, उसके लिए क्या प्लान बनाया है। जिस पर संबंधित अधिकारियों ने बताया कि इस प्लांट से उपनगर ग्वालियर व पूर्व विधानसभा की अधिकांश पानी की टंकियां भरी जाती है। इसके बाद निगमायुक्त ने मानपुर पर बने आवासों एवं रक्कास टैंक का निरीक्षण किया और मानपुर आवास के रहवासियों ने पेयजल की समस्या से अवगत कराया। इसके बाद निगमायुक्त ने आनंद नगर का निरीक्षण कर पेयजल लाइनों को देखा और संबंधित अधिकारियों को लीकेज आदि की समस्या का निराकरण करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान अधीक्षण यंत्री जेपी पारा, प्र. उपायुक्त रजनीश गुप्ता, सहायक यंत्री रामसेवक शाक्य उपस्थित थे।