हिन्दू महासभा 6 अप्रैल को निकालेगी श्रीराम रथयात्रा में पालकी
कलशों का पूजन आज
ग्वालियर । भगवान श्री राम रथयात्रा के मुख्य संयोजक गिरिराज भगत राठौर, महिला संयोजिका श्रीमती राजा बेटी गोस्वामी एवं श्रीमती रामप्यारी राठौर ने बताया है कि भगवान श्री राम रथयात्रा के लिए आज कलशों का पूजन किया जाएगा।
हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ जयवीर भारद्वाज ने कहा कि प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी हिन्दू महासभा चामुण्डा धाम कोटेश्वर समिति के तत्वाधान में चामुण्डा धाम श्री राम दरबार मंदिर से भगवान श्री राम नवमी के अवसर पर भव्य एवं विशाल भगवान श्री राम जी की रथयात्रा में पालकी निकाली जाएगी।
हिन्दू महासभा चामुण्डा धाम कोटेश्वर मंदिर समिति की बैठक दिनांक 4 अप्रैल को दोपहर 3 -30 बजे चामुण्डा धाम श्रीराम मंदिर पर हिंदू महासभा के जिला उपाध्यक्ष रामकिशन राठौर की अध्यक्षता में वृहद बैठक आयोजित की गई है जिसमें भगवान श्रीराम रथयात्रा मे 251 कलशों का पूजन किया जाएगा। साथ ही जिम्मेदारी दी जाएगी। बैठक में हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ जयवीर भारद्वाज जी के मार्गदर्शन में समिति गठित कर श्रीराम रथयात्रा की रूपरेखा को अंतिम रूप दिया जाएगा।