मुख्यमंत्री डॉ. यादव 4 अप्रैल को अल्प प्रवास पर ग्वालियर आयेंगे
ग्वालियर । मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 4 अप्रैल को अल्प प्रवास (ट्रांजिट विजिट) पर ग्वालियर आयेंगे। मुख्यमंत्री डॉ. यादव इसी दिन दतिया एवं अशोकनगर जिले में आयोजित कार्यक्रमों में शामिल होंगे। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री डॉ. यादव 4 अप्रैल को वायुमार्ग द्वारा प्रात: 10.45 बजे दतिया हवाईपट्टी पर पहुँचेंगे। दतिया में स्थानीय कार्यक्रम में भाग लेने के बाद मुख्यमंत्री डॉ. यादव हैलीकॉप्टर द्वारा अशोकनगर जिले की ईसागढ़ तहसील के अंतर्गत आनंदपुर ट्रस्ट एरिया में पहुँचकर स्थानीय कार्यक्रम में भाग लेंगे। यहाँ से हैलीकॉप्टर द्वारा दोपहर 12.45 बजे राजमाता विजयाराजे सिंधिया एयर टर्मिनल महाराजपुरा पहुँचेंगे। विमानतल से थोड़ी देर बाद वायुयान द्वारा नईदिल्ली के लिये प्रस्थान करेंगे।