शासकीय आदर्श विज्ञान महाविद्यालय में मप्र उच्च शिक्षा विभाग द्वारा विशेष भर्ती अभियान 2025 का समापन समारोह कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि प्रो के रत्नम, संयुक्त संचालक, ग्वालियर-चंबल संभाग, कार्यक्रम अध्यक्ष डॉ बीपीएस जादौन, प्राचार्य शासकीय आदर्श विज्ञान महाविद्यालय, स्वामी विवेकानंद प्रकोष्ठ के संभागीय नोडल अधिकारी डॉ अरविंद शर्मा एवं जिला नोडल अधिकारी डॉ चारू चित्रा उपस्थित रहे.
शासकीय आदर्श विज्ञान महाविद्यालय के मीडिया प्रभारी डॉ सुयश कुमार ने बताया कि अतिथियों का स्वागत उद्बोधन डॉ नीलम भटनागर समन्वयक, स्वामी विवेकानंद कैरियर प्रकोष्ठ ने दिया. अवसर पर डॉ अरविंद शर्मा ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रकोष्ठ का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों की क्षमता में वृद्धि करना एवं उसे सही दिशा में आगे बढ़ाना है. डॉ चारू चित्रा ने छात्रों को कैरियर निर्माण से संबंधित जानकारी दी. अतिरिक्त संचालक प्रो के रत्नम ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा की नई शिक्षा नीति परंपरागत कौशल के विकास में सहायक हुई है.
कार्यक्रम का संचालन करते हुए डॉ राजश्री मिश्रा ने कहा कि जो विद्यार्थी रोजगार पाने वाले नहीं, रोजगार देना चाहते हैं उन्हें निखारने का कार्य स्वामी विवेकानंद कैरियर प्रकोष्ठ करता है. उच्च शिक्षा विभाग एवं डीएमसी फिनिशिंग स्कूल प्राइवेट लिमिटेड, पुणे के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित विशेष भर्ती अभियान 2025 में चयनित 151 छात्रों, जिसमें शासकीय आदर्श विज्ञान महाविद्यालय से 22, केआरजी महाविद्यालय से 21, एसएलपी महाविद्यालय से 17, एमएलबी महाविद्यालय से 21, वृंदा सहाय महाविद्यालय डबरा से 1, जीवाजी विश्वविद्यालय से 1, तथा प्राइवेट 1 को नियुक्ति प्रस्ताव पत्र प्रदान किए गए. आदर्श विज्ञान महाविद्यालय के स्वामी विवेकानंद प्रकोष्ठ के सदस्य डॉ गरिमा शर्मा, डॉ कृष्णा मंडेलिया, डॉ चंदना जैन, डॉ नीतू गोस्वामी, डॉ किरण भदोरिया आदि के साथ महाविद्यालय प्राध्यापक, ग्वालियर संभाग के विभिन्न महाविद्यालयों के स्वामी विवेकानंद प्रकोष्ठ के समन्वयक एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं कार्यक्रम में उपस्थित रहे. आभार प्रदर्शन डॉ अर्चना यादव ने किया