अग्र मिलन ग्रेटर की 522वीं बैठक रविवार को
ग्वालियर। अग्र मिलन ग्रेटर की 522वीं साप्ताहिक बैठक एवं मिनी परिचय सम्मेलन रविवार 6 अप्रैल को प्रातः 8.30 से 10 बजे तक डॉ शिवम रामबाबू गोयल द्वारा डॉ रामबाबू गोयल आई हॉस्पिटल 58, विकास नगर पर रखी गई है। अग्र मिलन के डॉ रामबाबू गोयल ने बताया कि मीटिंग का शुभारंभ भगवान अग्रसेन एवं मां दुर्गा की पूजा अर्चना के साथ किया जाएगा। बैठक में अग्रबंधुओं से अपने रिश्तेदारों के विवाह योग्य बच्चों के बायोडाटा लाकर पढ़ने की अपील की है।