कैट उपनगर ग्वालियर की टीम ने निगम आयुक्त से मुलाकात कर अपनी परेशानी बताई
ग्वालियर। कॉन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) उपनगर ग्वालियर की टीम ने कोर टीम सदस्य अशोेक अग्रवाल के साथ निगम आयुक्त संघप्रिय से मुलाकात की। पदाधिकारियों ने किले का सौन्दर्यीकरण और पशुओं की भीड को कम करने का आग्रह किया।
व्यापारियों ने कैट प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र जैन के माध्यम से नगर निगम आयुक्त को उपनगर ग्वालियर की समस्याओं से अवगत कराया एवं ज्ञापन दिया।व्यापारियों ने किलागेट पर पेयजल व्यवस्था, किलागेट एवं सराफा में सौचालय, हजीरा रोड पर व्यापार करने वाले व्यापारियों को विस्थापित करने की बात की जिस पर नगर निगम आयुक्त ने अविलम्ब कार्यवाही करने का आश्वासन दिया।
इस अवसर पर भूपेन्द्र जैन, अशोक अग्रवाल, आलोक जैन, अक्षत जैन, रश्मि अग्रवाल, श्रोती गर्ग, डॉ.सौरभ खण्डेलवाल, आशीष जैन, लक्ष्मीनारायन अग्रवाल, श्रृष्टि अग्रवाल, चन्दू अग्रवाल, मोनू जैन, हरीश जैन, अजय अग्रवाल आदि उपस्थित थे।