देवनारायण जयंती समारोह के अंतिम दिन विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन हुआ
देवनारायण मंदिर देव धाम सिरसा घाटीगांव पर चल रहे देवनारायण जयंती समारोह के अंतिम दिन विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन हुआ। इस अवसर पर लोकसभा सांसद अमरोहा उत्तर प्रदेश कंवर सिंह तंवर, पूर्व मंत्री रुस्तम सिंह, स्थानीय विधायक मोहन सिंह राठौड़, ग्रामीण विधायक साहब सिंह गुर्जर, पूर्व विधायक श्री रघुराज सिंह कंसाना द्वारा में मेधावी छात्र-छात्राओं को पुरस्कार वितरण किया। इस अवसर पर लोकसभा सांसद कंवर सिंह तंवर ने अपने संबोधन में छात्र-छात्राओं एवं उपस्थित जन समूह से शिक्षा पर जोर देने एवं राष्ट्र निर्माण में अपना महत्वपूर्ण योगदान देने की अपील की।