केंद्र व राज्य की योजनाओं का हर एक को लाभ मिल रहा है: जयप्रकाश राजौरिया
ग्वालियर । समय-समय पर किसी न किसी कार्यक्रम के माध्यम से व केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं से हम कार्यकर्ताओं को सक्रिय रखते हैं। इससे हमारा भी दायित्व बनता है कि हम इन पार्टी के कार्यक्रमों में बढ़-चढ़कर भाग लेकर इन कार्यक्रमों को सफल बनाएं। आज केंद्र व राज्य की योजनाओं का हर एक को लाभ मिल रहा है। अभी हाल ही में बजट में प्रधानमंत्री ने किसानों के लिए 3 लाख से बढ़कर 5 लाख तक का ऋण मुहैया कराया है। इसके अलावा आयकर के क्षेत्र में 12 लाख 75 हजार तक टैक्स फ्री किया है, इसका मतलब आप लोगों को कोई पैसा नहीं देना है। उक्त बात भाजपा जिलाध्यक्ष जयप्रकाश राजौरिया ने मंगलवार को पूर्व मंडल अध्यक्ष नरसिंह राठौर, ललित जायसवाल एवं माधौगंज दुकानदार संघ द्वारा कबूतर हाट, माधौगंज पर आयोजित स्वागत कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कही।
जयप्रकाश राजौरिया ने कहा कि केंद्र एवं राज्य की इन योजनाओं को नीचे तक ले जाने का कार्य कार्यकर्ताओं का है और जिन लोगों को हमारी योजनाओं का लाभ मिल रहा है उन्हें पार्टी से जोड़ने का काम भी कार्यकर्ताओं का है। हमारे कार्यकर्ता बढ़ चढ़कर इन कार्यक्रमों में भाग लेंगे और लोगों को अपने साथ जोड़ेंगे तब जाकर दुनिया का सबसे बड़ा राजनीतिक दल जो हमारा बना है वह लंबे समय तक सरकार में रहे और लंबे समय तक दुनिया का सबसे बड़ा राजनीतिक दल बना रहे इसके लिए हम सभी को मिलजुल कर कर करें और आने वाले समय में भारतीय जनता पार्टी के अग्रणी काम में पार्टी का सहयोग करें। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला महामंत्री विनय जैन ने कहा कि आज इस कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष जी ने आकर कार्यकर्ताओं का मान बढ़ाया है और हम सबको सम्मानित किया है। उन्होंने कहा कि मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि पार्टी कार्यकर्ताओं के लिए आपके जो भी दिशा निर्देश होंगे वह सभी लोग की जान लगाकर काम करेंगे और भाजपा का सारा काम व्यवस्थित रूप से आपके दिशा निर्देशन में चलेगा। अंत में वार्ड के कार्यकर्ताओं का जिलाध्यक्ष जयप्रकाश राजौरिया ने माला पहनाकर स्वागत किया।इस अवसर पर मंच पर नवीन परांडे, रमेश सेन, राजेंद्र दंडोतिया, जंडेल सिंह गुर्जर, संतोष गोडयाले, पार्षद जितेंद्र मुद्गल, दामोदर राठौर, नरसिंह राठौर, किशोर राठौर, श्रीराम रच्छानी, माधौगंज दुकानदार संघ के अध्यक्ष महेंद्र गुप्ता उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन ललित जायसवाल ने एवं आभार सोनू मिश्रा ने व्यक्त किया।