ग्वालियर। चन्द्रबदनी नाका बस स्टैंड के सामने वाली झांसी रोड पर खड़ी कंडम बसों को हटवाने के लिए कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान के निर्देश पर संयुक्त टीम मौके पर पहुँची। सड़क आवागमन में बाधा बन रहीं इन बसों को तत्काल हटाने के निर्देश बस मालिकों को दिए गए।
बस मालिकों ने इस अवसर पर आग्रह किया कि खराब हालत में होने से बसों को अभी हटाने में दिक्कत आ रही है, हमें दो दिन की मोहलत दी जाए। दो दिन के भीतर हम स्वयं बसों को सड़क से हटा लेंगे। मौके पर मौजूद अधिकारियों ने निर्देश दिए कि यदि सड़क पर खडीं इन बसों को शीघ्रता से नहीं हटाया गया तो संबंधित बस मालिकों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। साथ ही बसों को जब्त कर क्रेन के जरिए हटवाया जाएगा।
शहर की यातायात व्यवस्था को बेहतर करने के लिए लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में मंगलवार को यह टीम नाका चन्द्रबदनी पर कार्रवाई करने पहुँची थी।आरटीओ द्वारा भी मंगलवार को गोला का मंदिर क्षेत्र से एक बस को जब्त कर थाने में रखवाया गया। जाँच के दौरान इस बस की फिटनेस ठीक नहीं पाई गई। साथ ही बस का टेक्स भी नहीं जमा था।