जेसीआई ग्वालियर का 61वां शपथ ग्रहण समारोह आयोजित
ग्वालियर। जेसीआई ग्वालियर का 61वां शपथ ग्रहण समारोह रविवार को आयोजित हुआ। कार्यक्रम में सांसद भारत सिंह कुशवाह, जेसीआई इंडिया मंडल 6 के अध्यक्ष जेसी अभिषेक गुप्ता, चीफ एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर जेसीआई इंडिया जेसी लक्ष्मण शर्मा, नेशनल वाइस चेयरमैन जेकॉम जेसी प्रकाश लोकवानी थे।
कार्यक्रम के शुभारंभ में जेसीआई के पदाधिकारियों द्वारा स्वागत किया गया। कार्यक्रम में शपथ विधि अधिकारी एवं मंडल उपाध्यक्ष जेसीआई सीनेटर आनंद शर्मा द्वारा नवीन कार्यकारिणी की सम्पूर्ण टीम 2025 को शपथ दिलाई गयी। जेसीआई ग्वालियर के अध्यक्ष जेसी अभिनव सिंघल नेसदन के समक्ष वर्ष 2025 में होने वाले कार्यक्रमों की विस्तृत कार्ययोजना प्रस्तुत की। इस अवसर पर संस्था सचिव जेसी प्रतीक अग्रवाल, पूर्व अध्यक्ष गण जेसी मानव मेहरा, जेसी वरुण अग्रवाल, जेसी मुकेश जैन, जेसी रिंकेश अग्रवाल, जेसी अजीत गुप्ता, जेसी रितेश अग्रवाल, कार्यक्रम संयोजक जेसी कपिल अग्रवाल, प्रभारी उपाध्यक्ष जेसी सुमित सिंघल एवं कार्यक्रम समन्वयक जेसी रितेश अग्रवाल थे।