स्वामी विवेकानंद जयंती पर एबीवी-IIITM ग्वालियर में धूमधाम से मनाया गया युवा दिवस



ग्वालियर। एबीवी-IIITM ग्वालियर में स्वामी विवेकानंद की जयंती के अवसर पर राष्ट्रीय युवा दिवस का आयोजन बड़े हर्षोल्लास के साथ किया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन भारतीय ज्ञान परंपरा केंद्र, IIIT Gwalior द्वारा किया गया, जिसमें विभिन्न गतिविधियों का आयोजन कर युवाओं को प्रेरित किया गया।  

कार्यक्रम का शुभारंभ "एकता दौड़" (Run for Unity) से हुआ, जिसमें संस्थान के छात्रों और कर्मचारियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इसके बाद एक रोचक क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें स्वामी विवेकानंद के जीवन और दर्शन से जुड़े प्रश्नों ने सभी को प्रेरित किया।  

कार्यक्रम की अगली कड़ी में "रचनात्मक वक्तृत्व" (Creative Speaking) का आयोजन किया गया, जहां प्रतिभागियों ने अपने विचार प्रस्तुत किए। इसके बाद युवा संसद (Youth Parliament) का आयोजन किया गया, जिसमें युवाओं ने देश की ज्वलंत समस्याओं पर चर्चा की और अपने विचार प्रस्तुत किए।  

समापन सत्र में मुख्य अतिथि के रूप में माखनलाल चतुर्वेदी विश्वविद्यालय, भोपाल के सहायक रजिस्ट्रार श्री गिरीश जी उपस्थित रहे। उन्होंने स्वामी विवेकानंद के जीवन पर प्रकाश डालते हुए उनके विचारों और आदर्शों को युवाओं के लिए प्रेरणा बताया। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे स्वामी विवेकानंद के सिद्धांतों को अपनाकर देश के विकास में योगदान दें।  

यह आयोजन न केवल स्वामी विवेकानंद को श्रद्धांजलि थी, बल्कि युवाओं को उनके विचारों से प्रेरित करने का एक सार्थक प्रयास भी था। आयोजन ने छात्रों में एकता, देशभक्ति और आत्मनिर्भरता की भावना को प्रोत्साहित किया।  इस कार्यक्रम मै प्रोफेसर मनोज पटवर्धन, डॉ कपिल, डॉ प्रबीर, डॉ विनय सिंह, डॉ प्रवीण, डॉ पिंकू रंजन एवं संस्थान के छात्र छात्रा एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

posted by Admin
63

Advertisement

sandhyadesh
sandhyadesh
sandhyadesh
sandhyadesh
Get In Touch

Padav, Dafrin Sarai, Gwalior (M.P.)

00000-00000

sandhyadesh@gmail.com

Follow Us

© Sandhyadesh. All Rights Reserved. Developed by Ankit Singhal

!-- Google Analytics snippet added by Site Kit -->