पीड़ित मानवता एवं गौमाता की सेवा हमारा धर्म - समर्पण
समर्पण संस्था के माध्यम से समर्पण परिवार ग्वालियर की ओर से न्यूरोलॉजी वार्ड शासकीय जयारोग्य अस्पताल परिसर ग्वालियर प्रतिदिन भोजन प्रसादी वितरण का कार्यक्रम विगत १७ माह से जारी है| १४ जनवरी २०२५ मकर संक्रांति के पावन पुण्य पर्व पर आगामी एक वर्ष का संकल्प लिया गया है जिसका शुभारंभ गो संत शिरोमणि ऋषभदेव आनंद, कृष्णायन देशी गौरक्षा शाला हरिद्वार एवं श्रीमती अर्पणा अजय पाटिल पार्षद के सानिध्य में माथुर वैश्य महिला मंडल शाखा लश्कर ग्वालियर के आतिथ्य में संपन्न होगा | समर्पण संस्था के माध्यम से विगत बीस वर्षों से ग्वालियर चंबल संभाग में जनहित में अम्बाह, पोरसा,गोरमी मुक्तिधाम में जीर्णोद्धार एवं वृक्षारोपण,सर्व धर्म सामूहिक विवाह , बच्चों की शिक्षा, गौमाता सेवा आदि के कार्य प्रदीप गुप्ता संस्थापक अध्यक्ष के नेतृत्व में किए जा रहे हैं|