भाविप ने विवेकानंद जयंती धूमधाम से मनाई
भारत विकास परिषद सहयोग शाखा ने विवेकानंद जयंती धूमधाम से मनाई। कार्यक्रम में भाजपा प्रवक्ता एवं मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल, क्षेत्रीय महासचिव सुधीर अग्रवाल, क्षेत्रीय संयुक्त महासचिव अनूप अग्रवाल, प्रांतीय अध्यक्ष अमित जैन, समन्वय अध्यक्ष श्रीमती अर्चना मिश्रा, विवेकानंद जयंती प्रभारी राजकुमार गर्ग फतेह बाबा उपस्थित थे। कार्यक्रम के प्रारंभ में भाजपा प्रवक्ता आशीष अग्रवाल ने भारत माता एवं स्वामी विवेकानंद जी के छायाचित्र एवं प्रतिमा पर माल्यार्पण कर सामूहिक राष्ट्रगीत की प्रस्तुति दी। तदोपरांत आशीष अग्रवाल शाल श्रीफल एवं मोती की विशेष इलायची युक्त माला से स्वागत किया गया। तदोपरांत भाविप के वरिष्ठ मंसूरी जी द्वारा विवेकानंद पर स्वरचित कुछ पद दोहे वाचन व्यक्त किये। इस मौके पर ग्वालियर शाखा की ओर से मिठाई एवं सहयोग शाखा के प्रमुख सलाहकार आनंद अग्रवाल रंग वालों की तरफ से भाविप एवं आमजन के बीच स्वल्पाहार में पोहे का वितरण किया गया। विधायक प्रतिनिधि मनीष अग्रवाल ने आभार माना।