मुरैना में भी सूर्य नमस्कार कार्यक्रम आयोजित
मुरैना| जिला प्रशासन के तत्वावधान में सूर्य नमस्कार कार्यक्रम में चंबल संभाग मुरैना एवं जिला मुरैना के अधिकारी पदाधिकारी एवं स्काउट, गाइड , रोवर , रेंजर, यूनिट लीडर ने सहभागिता की।भारत स्काउट एवं गाइड मध्य प्रदेश की और से श्री सुखदेव सिंह चौहान सहायक राज्य संगठन आयुक्त स्काउट चंबल संभाग मुरैना, श्री सुधीर कुमार सक्सेना जिला शिक्षा अधिकारी एवं जिला कमिश्नर स्काउट जिला मुरैना , श्री हरीश तिवारी डी पी सी एवं जिला कमिश्नर मुरैना, श्री अतर सिंह राजपूत जिला प्रशिक्षण आयुक्त स्काउट,, श्रीमती गौरी कुलश्रेष्ठ जिला संगठन आयुक्त गाइड , श्री राकेश कुमार शर्मा पूर्व जिला सचिव स्काउट गाइड जिला मुरैना के साथ-साथ बड़ी संख्या में मुरैना नगर के स्काउट, गाइड, रोवर, रेंजर, यूनिट लीडर आज सूर्य नमस्कार कार्यक्रम में सम्मिलित हुए। श्रीमती शारदा सोलंकी महापौर मुरैना, डॉ, इच्छित गढ़पाले मुख्य कार्य पालन अधिकारी जिला पंचायत मुरैना सहित बड़ी संख्या में जिला प्रशासन के अधिकारी , स्कूली छात्र-छात्राएं , शिक्षक, शिक्षिकाएं आदि आज स्वामी विवेकानंद जी की पावन जयंती युवा दिवस सूर्य नमस्कार कार्यक्रम में सम्मिलित हुए।