डा. प्रदीप पाराशर रोटरी इंटरनेशनल के निर्विरोध गवर्नर निर्वाचित
रोटरी इंटरनेशनल के डिस्ट्रिक्ट 3053 के गवर्नर का 2027-28 के निर्वाचन मे रो. डॉ प्रदीप पाराशर को निर्विरोध गवर्नर निर्वाचित किया गया।रोटरी डिस्ट्रिक्ट का कार्य क्षेत्र राजस्थान के बीकानेर, जोधपुर, अजमेर, अलवर, भरतपुर, धौलपुर इत्यादि व मध्य प्रदेश के ग्वालियर - चंबल संभाग के 8 ज़िले के 76 क्लब है जिनके सदस्यो की संख्या लगभग 3200 है इन क्लबो मे इन नगरो के सम्पन्न प्रतिष्ठित उद्योगपति, व्यवशायी, डाक्टर वकील, शिक्षाविद, प्रबंधन व सामाजिक क्षेत्र के ख्याति प्राप्त व्यक्तित्व है। यह क्लब समाज सेवा, शिक्षा तथा चिकित्सा आदि के क्षेत्र मे महत्वपूर्ण कार्य करते है।
पाराशर का निर्विरोध निर्वाचिन रोटरी क्लब ग्वालियर के लिए एक ऐतिहासिक और गर्वपूर्ण अवसर है, क्योंकि श्री पाराशर इस डिस्ट्रिक्ट के 15वें प्रांतपाल होंगे। इस क्लब ने रोटरी डिस्ट्रिक्ट- 3053 को अब तक 7 प्रांतपाल प्रदान किए हैं, जो क्लब की नेतृत्व क्षमता और परंपरा का प्रमाण है।
रोटरी क्लब ऑफ ग्वालियर की स्थापना 1947 में कैलाशवासी महाराज श्रीमंत जीवाजी राव सिंधिया जी द्वारा की गई थी। स्वतंत्रता से पूर्व स्थापित होने के कारण यह क्लब रोटरी के इतिहास में एक विशिष्ट स्थान रखता है। क्लब ने 78 वर्षों की समृद्ध यात्रा में रोटरी के आदर्श वाक्य "सेवा स्वयं से ऊपर" को पूर्ण निष्ठा के साथ साकार किया है।
प्रदीप पाराशर जी रोटरी क्लब ऑफ ग्वालियर के सक्रिय सदस्य हैं और उन्होंने विभिन्न पदों पर रहते हुए रोटरी के आदर्श वाक्य 'सेवा स्वयं से ऊपर' को पूर्ण समर्पण के साथ साकार किया है। उनका नेतृत्व रोटरी क्लब ग्वालियर के लिए एक प्रेरणा का स्रोत रहा है।
रोटरी क्लब ऑफ ग्वालियर की इस ऐतिहासिक सफलता पर हम सभी गर्व महसूस करते हैं इस अवसर पर रोटरी के डिस्ट्रिक्ट गवर्नर श्री राहुल श्रीवास्तव, पीडीजी डॉ बीरेन्द्र कुमार गंगवाल, पीडीजी आर. एस. राठी, पीडीजी भूपेन्द्र जैन, वरिष्ठ अधिवक्ता अरविंद दूदावत, डॉ प्रियम्बदा भसीन सहित डिस्ट्रिक्ट के सभी रोटरी सदस्यों ने श्री पाराशर को बधाई व शुभकामनाएँ दी