झांसी मंडल के उरई स्टेशन पर चला टिकट जांच अभियान, 164 अनियमित यात्री पकड़े गए
मंडल रेल प्रबंधक दीपक कुमार सिन्हा के मार्गदर्शन एवं वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक अमन वर्मा के नेतृत्व में झांसी मंडल के उरई पर टिकट जांच अभियान चलाया गया। जिसमें गाड़ी संख्या 22537, 20104, 15066, 15024, 51803, 51804, 11123, 12591 की संघन जांच की गई । अभियान का उद्देश्य यात्रियों द्वारा नियमों का पालन सुनिश्चित करना और अनियमित यात्रा से रेलवे राजस्व को हो रही हानि पर रोकथाम लगाना रहा। इस दौरान बिना टिकट यात्रा करने वाले 66 यात्रियों से 49150/- का जुर्माना वसूला गया तथा अनियमित टिकट के साथ यात्रा करने वाले 98 यात्रियों से 48920/- जुर्माना स्वरुप वसूला गया। पूरे दिन चलाये गए इस अभियान में कुल 164 अनियमित यात्री पकड़े गए। जिनसे 97070/- रेलवे राजस्व के रूप में वसूले गए।इस अभियान में मुख्य योगदान मुख्य टिकट निरीक्षक अभिषेक सिंह, आशीष कुमार, शैलेंद्र यादव, शमशेर खान, एसपी लाल, सोनू राय, एस सी वैश्य, ताज अब्बास, वैभव अग्रवाल, अभिजीत तोमर ने अहम भूमिका निभाई।