ग्वालियर। मप्र के पत्रकारों की सबसे बड़ी संस्था असेम्बली आफ एमपी जर्नलिस्ट (रजि.) का सदस्यता अभियान जारी है। सदस्यता अभियान को लेकर पत्रकारों में उत्साह बना हुआ है। असेम्बली आफ एमपी जर्नलिस्ट (रजि.) के सदस्यता प्रभारी अजय मिश्रा ने सभी पत्रकारों से असेम्बली आफ एमपी जर्नलिस्ट की सदस्यता लेने का आग्रह किया हैं।