ऊर्जा मंत्री ने किया हजीरा सिविल अस्पताल का निरीक्षण, जरुरतमंदों को कम्बल वितरित किए
ग्वालियर। ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने बुधवार की सुबह हजीरा सिविल अस्पताल का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया और स्वच्छता अभियान में सक्रिय भागीदारी निभाई। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि स्वस्थ समाज ही समृद्ध राष्ट्र की नींव है। आमजन के स्वास्थ्य और स्वच्छता को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए, इसके लिए हर संभव प्रयास जारी रहेंगे।
ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने इस दौरान उप नगर ग्वालियर को स्वच्छ और हरा-भरा बनाने के लिए अपील करते हुए कहा कि हमें स्वच्छता को अपनी आदत में डालना होगा। गंदगी करने की आदत को बदलकर स्वच्छता को अपनाना होगा। हमें अपने घर की तरह ही अपनी गली, मोहल्ले, और शहर को भी साफ़ रखने की ज़िम्मेदारी लेनी होगी। उन्होंने कहा कि स्वच्छता से हम अपने लिए और अपने आस-पास के लोगों के लिए सुरक्षित वातावरण बना सकते हैं। जिससे न केवल हम स्वस्थ रहेंगे बल्कि अपने पड़ोसियों को भी बीमारियों से बचा सकते हैं।
नशे के खिलाफ राम धुन
इससे पहले ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने हजीरा चौराहे पर ‘रामधुन सीताराम-सीताराम' के साथ जन जागरण अभियान का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने सार्वजनिक स्थानों पर नशा मुक्त वातावरण और स्वच्छता के प्रति जागरूकता फैलाने का संकल्प लिया तथा मजदूर भाई-बहनों को नशा न करने और स्वच्छता बनाए रखने की शपथ दिलाते हुए नशा मुक्त और स्वच्छ समाज के निर्माण में योगदान की अपील की।
जरुरतमंदों को दिए कम्बल
ऊर्जा मंत्री ने इस दौरान नव वर्ष के अवसर पर सेवा का संकल्प लेकर, जरूरतमंदों के बीच पहुंचकर कंबल वितरित करते हुए ठंड से राहत पहुंचाई। उन्होंने सभी से आव्हान किया कि इस नए साल की शुरुआत जरूरतमंदों की मदद और समाज सेवा के साथ कर इस वर्ष को नई उम्मीदों और बदलाव का वर्ष बनाएं।