महापौर श्रीमती सिकरवार ने किया स्काडा कंट्रोल रूम का शुभारंभ
ग्वालियर। नगर निगम के अंतर्गत स्थापित वाटर ट्रीटमेंट प्लांट एवं सीवर ट्रीटमेंट प्लांट की लाइव मॉनिटरिंग करने के लिए निगम मुख्यालय पर जल प्रदाय एवं सीवरेज का नवीन स्काडा कंट्रोल रूम का उदघाटन महापौर डॉ. शोभा सतीश सिंह सिकरवार ने बुधवार को किया। इस मौके पर सभापति मनोज तोमर, अध्यक्ष, लोक लेखा समिति अनिल सांखला, उपनेता, सत्तापक्ष मंगल भैया योगेन्द्र, निगम आयुक्त अमन वैष्णव, कार्यपालन यंत्री संजीव कुमार गुप्ता भी उपस्थित थे।
कार्यपालन यंत्री संजीव गुप्ता ने बताया कि शहर के चारों वाटर ट्रीटमेंट प्लांट जलालपुर, ओल्ड एवं न्यू मोतीझील, तिघरा वाटर ट्रीटमेंट प्लांटों से प्रदाय होने वाले जल की मात्रा, गुणवत्ता उक्त प्लांटों के माध्यम से शहर में स्थापित 102 पानी की टंकियों को भरने एवं खाली होने की स्थिति पाइप लाइन में पानी के प्रेशर की जानकारी लाइव स्काडा सिस्टम से मॉनिटरिंग किए जाने हेतु, निगम मुख्यालय में स्थापित नवीन स्काडा कण्ट्रोल रूम से किसी भी समय पर जानकारी प्राप्त की जा सकती है। लाल टिपारा 65 एम.एल.डी., शताब्दीपुरम 08 एम.एल.की, जलालपुर 145 एम.एल.डी. एवं ललियापुरा 04 एम.एल.डी. सीवर ट्रीटमेंट प्लांटों पर पूरे शहर का सीवर लाइनों के माध्यम से प्रतिदिन कितना सीवरेज कितने फ्लो से आ रहा है और प्लांट पर आ रहे कितने सीवरेज का ट्रीटमेंट, ट्रीटमेंट प्लांट द्वारा किया जा रहा है, की लाइव जानकारी किसी भी समय उक्त स्काडा कण्ट्रोल रूम से प्राप्त की जा सकती है। कार्यक्रम में सभापति मनोज तोमर द्वारा शहर में अनावश्यक रूप से हो रहे जल अपव्यय को रोकने एवं राजस्व में बढ़ोत्तरी किए जाने के संबंध में स्मार्ट वाटर मीटर शहर में लगाए जाने का सुझाव भी दिया।