स्मार्ट सिटी की परियोजनाओं के शेष काम रणनीति बनाकर पूर्ण करेंः निगम आयुक्त
ग्वालियर। स्मार्ट सिटी मिशन के अंतर्गत चल रही परियोजनाओ को युद्ध स्तर पर तय समय सीमा मे गुणवत्ता के साथ और जल्द से जल्द पूर्ण करें। यह निर्देश निगम आयुक्त अमन वैष्णव ने बुधवार को स्मार्ट सिटी की परियोजनाओं की समीक्षा करते हुये दिए। निगम आयुक्त ने कहा कि विशेष रणनीति बनाकर कार्यों को पूरा कराएं। इसमें कोई ढ़िलाई न हो।
मोतीमहल स्थित स्मार्ट सिटी के सभाकक्ष में निगम आयुक्त व स्मार्ट सिटी सीईओ प्रभारी अमन वैष्णव ने संबंधित अधिकारियों की बैठक लेकर आईएसबीटी, शिक्षा नगर में निर्माणाधीन स्मार्ट स्कूल, महाराज बाड़ा स्थित शासकीय मुद्रणालय का जीर्णोद्धार व मल्टी लेवल पार्किंग सहित डिपोजित वर्क व स्मार्ट सिटी की अन्य परियोजनाओं की प्रगति की एक-एक कर समीक्षा की। साथ ही पॉवर प्वॉइंट प्रजेंटेशन के जरिए सभी योजनाओं की प्रगति देखी। निगम आयुक्त वैष्णव ने स्मार्ट सिटी के अधिकारी-कर्मचारियों से कहा कि वे सभी प्रगतिरत परियोजनाओं की वर्तमान कार्य प्रगति व वित्तिय स्थिती की पूर्ण जानकारी बनाकर उन्हे उपलब्ध कराये। उन्होने जोर देकर कहा कि किसी भी परियोजना के कार्य मे ढ़िलाई न हो। निगम आयुक्त ने संबंधित इंजिनियरों को निर्देश दिए कि स्मार्ट सिटी के शेष कामों को पूरा कराने के लिए हर दिन व हर हफ्ते का वर्क प्लान बनाकर उसका कड़ाई से पालन कराएँ। उन्होंने कहा कि ऐसे कार्य जो लगभग पूर्ण हो चुके है उनके पेंडिंग बिलो के भुगतान को जल्द से जल्द करवाया जाये।
निगम आयुक्त ने अधिकारियों के कार्यों में किया फेरबदल
निगम आयुक्त अमन वैष्णव के जारी आदेशानुसार कार्य सुविधा एवं प्रशासनिक दृष्टि से श्रीमती शालिनी सिंह सहायक यंत्री को अपने वर्तमान कार्यों के साथ-साथ अमृत 2.0 योजना अन्तर्गत संचालित चंबल प्रोजेक्ट एवं अन्य कार्यों के संपादन हेतु सहायक यंत्री का दायित्व सौंपा जाता है। इसके साथ ही प्र. कार्यपालन यंत्रीएपीएस जादौन को कार्यपालन यंत्री स्मार्ट सिटी ग्वालियर, प्र. सहायक यंत्री अमित गुप्ता को सहायक यंत्री स्मार्ट सिटी ग्वालियर, उपयंत्री अभिषेक प्रसाद को उपयंत्री स्मार्ट सिटी ग्वालियर एवं उपयंत्री आशीष राजपूत को उपयंत्री स्मार्ट सिटी ग्वालियर का दायित्व सौंपा गया। सभी अधिकारी अपने वर्तमान कार्यों के साथ साथ स्मार्ट सिटी ग्वालियर में दिए गए दायित्व का निर्वहन करेगें।