एटीएम कटर गैंग का मास्टर माइण्ड सहित दो पकड़े
- तीन लाख, एटीएम कटर व बे्रजा कार बरामद
ग्वालियर। बहोड़ापुर थाना क्षेत्र के आनंद नगर में एटीएम काटकर साढ़े चैदह लाख रुपए की लूट करने वाले मास्टर माइण्ड सहित दो लुटेरों को क्राइम ब्रांच व बहोड़ापुर थाना पुलिस ने हरियाणा के नूह मेवात से पकड़ा है। पकड़े गए एटीएम कटर गिरोह के सदस्यों से पुलिस पूछताछ कर रही है। पुलिस को पूछताछ में पता चला है कि पकड़ा गया एक आरोपी पूर्व में भी पकड़ा गया था और इस गिरोह का सक्रिय सदस्य है।
पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह ने बताया कि बहोड़ापुर थाना क्षेत्र के सौ फुटा रोड मोतीझील रोड आनंद नगर में एसबीआई बैंक का एटीएम काटकर उसमे से 14 लाख 14 हजार 500 रूपये की रकम उड़ाने वाले एटीएम कटर गिरोह के मास्टमाइंड सहित तीन सदस्यों को क्राइम ब्रांच और बहोड़ापुर थाना पुलिस ने पकड़ा है। सीएसपी ग्वालियर और डीएसपी क्राइम आयुष गुप्ता, नागेन्द्र सिंह सिकरवार ने बताया कि बहोड़ापुर थाना क्षेत्र के आनंद नगर में बीती बुधवार-गुरुवार की दरमियानी रात एटीएम कटर गिरोह ने एसबीआई का एटीएम काटकर साढ़े चैदह लाख रुपए की लूट की वारदात को अंजाम दिया था। इसके बाद से ही पुलिस और क्राइम ब्रांच की पांच पार्टियां बदमाशों की तलाश में लगाई थी। बदमाशों की कार का पीछा करते हुए क्राइम ब्रांच और बहोड़ापुर थाना पुलिस की टीम नूह पहुंची और यहां से दो बदमाशों शाहलीन और शहाबुद्दीन को दबोच लिया। इनसे पूछताछ के बाद पुलिस टीम ने इनसे करीब तीन लाख रुपए और एटीएम कटर मशीन के अलावा वारदात में प्रयुक्त बे्रजा कार बरामद की है। पुलिस टीम इन्हें पकड़कर ग्वालियर ले आई है और पूछताछ करना शुरू कर दिया है। पुलिस पूछताछ में इनके कुछ अन्य साथियों की जानकारी हाथ लगी है और पता चला है कि शाहलीन ही इस गिरोह का मुखिया है और यह ही तय करता है कि किस एटीएम को निशाना बनाना है। क्राइम ब्रांच और बहोड़ापुर थाना पुलिस की पूछताछ में इस गिरोह के एक सदस्य की जानकारी हाथ लगी है, जो कि राजस्थान के डींग रोड का रहने वाला है और इसे भी पुलिस ने उसके घर से उठा लिया है और इसके बारे में पता चला है कि वर्ष 2023 में भी इसने वारदात को अंजाम दिया था और पुलिस ने उस समय भी इसको दबोच लिया था। पुलिस गिरोह के अन्य साथियों के बारे में पता लगाने के लिये आरोपियों से पूछताछ कर रही है।