निःशुल्क नेत्र शिविर में 102 परीक्षण एवं 27 मरीजों का लैंस प्रत्यारोपण हेतू चयन
----------------------------------------------
ग्वालियर। वुलाकी दास की बगिया राम जानकी मंदिर रमटा पुरा उपनगर ग्वालियर पर आयोजित निःशुल्क नेत्र परीक्षण एवं मोतियाबिंद लैन्स प्रत्यारोपण शिविर में 102 रोगियों का परीक्षण डॉ पी भसीन व्दारा स्थापित रतन ज्योती चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा किया गया तथा 27 मरीजों का लैंस प्रत्यारोपण हेतू चयन किया गया। शिविर का शुभारंभ संत वुलाकीदास की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित कर मुकेश गुप्ता, राम बाबू अग्रवाल, ने किया इस अवसर पर सुरेश गुप्ता, महेश बांदिल, मनोज, बालकिशन, तरूण अशोक जैन, ओमप्रकाश,आदि उपस्थित थे।