ग्वालियर। नगर निगम के मदाखलत अमले द्वारा सुगम यातायात एवं नागरिकों की सुविधा के लिए निरंतर अभियान चलाकर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जा रही है। महाराज बाड़ा से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई तथा मेला क्षेत्र में भी रोड पर सामान लगाने वालों पर कार्रवाई की गई।
मदाखलत अधिकारी केशव सिंह चौहान एवं शैलेंद्र सिंह चौहान ने जानकारी देते हुए बताया कि शहर में सुगम यातायात हो इसके लिए प्रतिदिन यातायात में बाधक अतिक्रमण को हटाने की कार्यवाही की जा रही है। जिसके तहत ग्वालियर व्यापार मेला में लगे हाथ ठेले एवं फड़ को हटवाया जाकर सिलेंडर फड़ का सामान आदि जप्त किया गया। इसके साथ ही दुकानदारों को हिदायत दी गई की निर्धारित सीमा के बाहर किसी भी प्रकार का अतिक्रमण ना किया जाए अन्यथा सामान जप्त कर जुर्माने की कार्यवाही की जाएगी। कार्यवाही के दौरान मदाखलत निरीक्षक विशाल जाटव सहित मदाखलत अमला मौजूद रहा। इसके साथ ही महाराज बाड़ा पर अस्थाई अतिक्रमण हटाया गया और दुकानों के बाहर रखे सामान को जप्त किया गया।